scorecardresearch
 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तितलियों की 100 से ज्यादा प्रजातियां, 61 सदस्यों ने किया सर्वे

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में मिलने वाली तितलियों के अनुमानित 100 से ज्यादा प्रजातियां सामने आईं. 61 सदस्यों ने टाइगर रिजर्व के उन क्षेत्रों में तितलियों का सर्वे किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार दो दिवसीय बटरफ्लाई सर्वे कराया गया. टाइगर रिजर्व के 15 कैंपों में 61 सदस्यों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में पैदल सर्वे किया. सर्वे सीट पर तितलियों की जानकारी को अपडेट किया.

Advertisement

दो दिवसीय सर्वे के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में मिलने वाली तितलियों के अनुमानित प्रजातियां सामने आईं. 61 सदस्यों ने  टाइगर रिजर्व के उन क्षेत्रों में तितलियों का सर्वे किया, जहां पर ग्रास लैंड नदी किनारा और नमी वाले स्थान थे. 

टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक निनामा ने बताया कि टाइगर रिजर्व में तितलियों की अनुमानित 100 से अधिक प्रजातियां हैं. इसमें 5 से अधिक तितलियां दुर्लभ प्रजाति की हैं. कॉमन रेड ऑय, ब्लैक राजा, फॉरगेट मे नोट, किंग क्रो, इंडियन डॉर्ट लेट तितली भी सर्वे में दिखाई दीं.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार बटरफ्लाई सर्वे हुआ. सर्वे इसलिए भी विशेष था कि इस बार मोबाइल ऐप का उपयोग नहीं किया गया. हाथ से ही सर्वे सीट में पेन से जानकारी को अपडेट किया गया. टाइगर रिजर्व के सूत्रों की मानें तो इस प्रक्रिया से थोड़ा समय लगता है. लेकिन आंकड़े सटीक आते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement