scorecardresearch
 

मुरैना: पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार को एक पूर्व सैनिक ने विवाद के बाद अपनी पत्नी को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली.

Advertisement
X
पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया (सांकेतिक तस्वीर)
पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया (सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में मंगलवार सुबह एक पूर्व सैनिक ने विवाद के बाद अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने दो किशोर बेटों पर भी बंदूक तान दी थी. हालांकि, दोनों घर से भागकर जान बचाने में सफल हो गए थे.

Advertisement

5 साल पहले हुए थे रिटायर

अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र सिंह (45) पांच साल पहले सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और आर्थिक रूप से मजबूत थे. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सिंह का अपनी पत्नी के साथ तड़के कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की. शहर के पुलिस अधीक्षक विजय भदौरिया ने बताया कि इसके बाद सिंह ने कथित तौर पर अपनी पत्नी माधुरी (43) को सुबह करीब 4 बजे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारी, एक बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

अधिकारी ने बताया कि सिंह ने बाद में अपने बेटों पर भी बंदूक तान दी थी. लेकिन दोनों धक्का देकर घर से बाहर भाग गए थे. पुलिस ने बताया कि बाद में दोनों ने गोली चलने की आवाज सुनी, जिसके बाद वे वापस लौटे और अपने पिता को फर्श पर पड़ा पाया. अधिकारी ने बताया कि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ पड़ोसी उसकी पत्नी को ग्वालियर के एक अस्पताल ले गए, जहां उसकी भी मौत हो गई.

Advertisement

नींद की गोलियां लेते थे सिंह

परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सिंह नींद की गोलियां लेता था, जिन्हें जब्त कर लिया गया है और जांच के लिए भेज दिया गया है. सिंह का मुरैना में दो मंजिला मकान और दो प्लॉट है. उनके बेटे ने बताया कि वह पड़ोसी राजस्थान के धौलपुर शहर में एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहे थे.

उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि अपने पिता को धक्का देने के बाद वह और उनका भाई घर की निचली मंजिल पर पहुंचे, बाहर से दरवाजा बंद किया और अपने मामा को घटना की जानकारी दी. मामले में सिविल लाइंस थाने के प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला ने बताया कि घटना के पीछे की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement