लोकसभा चुनाव के कारण मुरैना में वैसे तो अचार संहिता अभी लागू है और सभी लाइसेंसी हथियार थानों में जमा हैं. फिर भी जिले में बंदूकों से सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सराय छोला थाना क्षेत्र के जेतपुर गांव का है. यहां जमीन विवाद में के कारण दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. इस झगड़े में दोनों तरफ से फायरिंग हुई. साथ ही लोगों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया.
जमीन विवाद में हुई फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है. झड़प के दौरान हो रही फायरिंग का वीडियो भी वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि इस वीडियो में गोली चलाने वाला जो शख्स है वह आदतन अपराधी भूरा गुर्जर है. दोनों पक्षों में चुनाव के इस माहौल में हुई गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
काफी पहले से चल रहा था जमीन विवाद
बताया जाता है कि सराय छोला थाने के जेतपुर गांव में एक ही समुदाय के लोगों में जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. इसी ज़मीन विवाद में कहा सुनी हुई और विवाद अधिक बढ़ गया. इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग भी शुरू हो गई. एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने क्रास मामला दर्ज कर लिया है. गोलीबारी कर दहशत फैलाने वालो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है.