मध्य प्रदेश के मुरैना अपराधी बेखौफ होकर संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ हाथ मलती दिखाई दे रही है. ताजा मामला शहर के सर्राफा बाजार का है, जहां अतुल ज्वैलर्स शोरूम में तीन हथियार बंद बदमाश घुसे और गल्ले से 7 लाख कैश लूटकर भाग निकले. घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
सिटी कोतवाली स्थित सर्राफ़ा बाजार में अतुल ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर अज्ञात तीन हथियार बंद बदमाश आए और हथियार की नोक पर गल्ला लूट ले गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस स्निफर डॉग की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सर्राफ़ा बाजार में लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है.
हैरानी की बात यह है कि पिछले एक सप्ताह में यह सर्राफा व्यापारी से दूसरी बड़ी लूट है. बीती 31 जनवरी को एक अन्य सर्राफा व्यापारी से 2 करोड़ 75 लाख की लूट हुई थी. उस वारदात के अपराधी आज तक पकड़े नहीं गए हैं.
व्यापारी अतुल गुप्ता ने बताया कि सर्राफ़ा व्यापारी से करोड़ों की लूट की घटना के आरोपी अभी पकड़े भी नहीं थे कि आज बीच बाज़ार हथियारों की नोक पर ज्वेलरी शोरूम में घुसकर हुई सात लाख रुपये की लूट ने शहर की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. हर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है.
CM के दौरे से पहले सर्राफ़ा व्यापारी से 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लूट
मुरैना ज़िले में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है. अपराधी सरेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 31 जनवरी को ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे से पहले मुरैना में 2 करोड़ 75 लाख रुपए की लूट हो गई. ग्वालियर के सर्राफ़ा व्यापारी के मुनीम और ड्राइवर से 3 किलो 200 ग्राम सोने के आभूषणों की लूट का सामने आया था. लूटे गये सोने के आभूषणों की क़ीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपये बताई गई.