scorecardresearch
 

MP: बेटी के लव मैरिज करने पर मां को मिली सजा! जानें पूरा मामला

बैतूल में बेटी के प्रेम विवाह करने की सजा ग्रामीणों ने उसकी मां को दी है. ग्रामीणों ने मां के साथ मारपीट की और समाज से बहिष्कार कर दिया. पीड़ित महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि उनकी मां को पिछले तीन माह से टॉर्चर किया जा रहा है. उन्हे बेटी दामाद को घर आने से रोका जा रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के बैतूल में बेटी के प्रेम विवाह करने पर ग्रामीणों ने विधवा मां के साथ मारपीट की और समाज से बहिष्कार कर दिया. घायल महिला को परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां की रहने वाली विधवा महिला की बेटी ने साल 2021 में दूसरी जाति के लड़के के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. तब से गांव के लोग महिला से नाराज थे और उसे धमकी दे रहे थे. गांव के लोगों का कहना था कि बेटी दामाद को गांव से बाहर कर दो.

बेटी का आरोप- तीन महीने से कर रहे हैं टॉर्चर 

वहीं, पीड़ित महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि उनकी मां को पिछले 3 माह से टॉर्चर किया जा रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि बेटी दामाद को घर में नहीं आने दो. उन्हें गांव से बाहर कर दो. इसके अलावा संपत्ति से भी बेदखल कर दो, नहीं तो उनका समाज से बहिष्कार कर दिया जाएगा.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि महिला की बेटी ने दूसरी जाति में शादी की है. इसको लेकर भगत और गांव के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. बताया जा रहा है कि विधवा महिला की एकमात्र बेटी ही है. जब भी महिला को कोई दिक्कत आती है, तो उसकी मदद के लिए बेटी दामाद उसके घर आते हैं. बेटी दामाद ही इस महिला और उसकी बुजुर्ग सास की देखरेख कर रहे हैं.

पुलिस कर रही है मामले की जांच- टीआई 

मामले में कोतवाली टीआई अजय सोनी ने बताया, "सोमवार को महिला के साथ मारपीट की सूचना डायल 100 पर आई थी. पुलिस के पहुंचने के पहले ही परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की लड़की ने साल 2021 में दूसरी समाज के लड़के से शादी कर ली थी. इसी बात को लेकर समाज के लोग उसे बाहर कर रहे हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है."

Advertisement
Advertisement