scorecardresearch
 

मेरे कुत्ते को करंट लगाकर मारा..! कहते हुए युवक पर बरसाए थप्पड़, बचाने आई मां से भी बदसलूकी

MP News: आरोपी युवक शिवम सिंह को शक था कि संपूर्णानंद अवस्थी ने तार में बिजली का करंट लगा रखा था. उसमें फंसकर उसके कुत्ते की मौत हो गई थी. मौत का राज छिपाने के लिए कुत्ते को कुएं में फेंक दिया है. इसी बात को लेकर आरोपी शिवम सिंह ने संपूर्णानंद अवस्थी को पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
युवक को पीटता कुत्ते का मालिक.
युवक को पीटता कुत्ते का मालिक.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कुत्ते की मौत को लेकर एक युवक की बेरहमी से मारपीट की गई. अपने बेटे को पिटते देख बेबस मां ने बीच-बचाव की कोशिश की. अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
 
सेमरिया थाना इलाके के दुआरी गांव का यह मामला है. जहां आरोपी युवक शिवम सिंह को शक था कि संपूर्णानंद अवस्थी ने तार में बिजली का करंट लगा रखा था. उसमें फंसकर उसके कुत्ते की मौत हो गई थी. मौत का राज छिपाने के लिए कुत्ते को कुएं में फेंक दिया है.

Advertisement

इसी बात को लेकर आरोपी शिवम सिंह ने संपूर्णानंद अवस्थी को पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच, युवक की मां पास के हैंडपंप पर नहा रही थी. मां के तन पर कपड़े आधे अधूरे थे. बावजूद इसके बेटे को बचाने के लिए मां उसी हालत में आ गई.

महिला ने आरोपी शिवम को पकड़ा और बीच बचाव किया. इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस वीडियो को एडिट करके आधा हिस्सा वायरल किया गया जिसमें महिला निर्वस्त्र थी. जबकि मारपीट की कहानी को तोड़मरोड़ कर पेश कर दिया गया. 

आरोपी शिवम ने कुत्ते को मारने की लिखित शिकायत पुलिस को पहले दी थी. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपी को संदेह था कि उसके कुत्ते की हत्या की गई है. इसी वजह से उसने संपूर्णानंद अवस्थी नाम के युवक से मारपीट की. पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. मारपीट करने वाले और वीडियो वायरल करने वालों पर पुलिस आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी.

Advertisement

एडिशनल एसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों की पहचान कर रही है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement