मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. दरअसल भोपाल में वेलेंटाइन डे के मौक पर जब मां ने बेटे की गर्लफ्रेंड को घर में आने से रोका तो युवक इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी. भोपाल पुलिस ने अब इसका खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी को शबरी नगर से कॉल आई थी कि वहां रहने वाली नंदा मोरे की मौत हो गई है. पुलिस जब पहुंची तो महिला के मुंह पर चोट के निशान थे और होंठ कटा हुआ था.
ऐसे खुली हत्या के आरोपी बेटे की पोल
बेटे से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो वो पुलिस को इसका कुछ ठोस जवाब नहीं दे पाया. हालांकि जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत दम घुटने से सामने आई तो पुलिस का शक बेटे रौनक पर गहरा गया.
इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मां की मौत का पूरा सच उगल दिया और अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया. हत्या के आरोपी रौनक ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर वो देर रात अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाना चाहता था लेकिन उसकी मां ने उसे ऐसा नहीं करने दिया.
इसी बात पर रौनक और उसकी मां के बीच विवाद हो गया और रौनक ने मां को धक्का दे दिया जिससे वो नीचे गिर गई. उन्हें चेहरे पर चोट लग गई और बेड से टकराने की वजह से उनका होंठ भी कट गया.
आरोपी ने बताया कि इसके बाद मां ने उठकर उसे थप्पड़ मार दिया. इस बात से रौनक को इतना गुस्सा आया कि उसने किसी कपड़े से मां का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.