मध्य प्रदेश के लातूर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दबंगों ने एक युवक की अक्तूबर में पिटाई कर दी थी. जिससे युवक घायल हो गया था. घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक पुलिस अधिकारी ने दी.
एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक सचिन द्रोणाचार्य ने बताया कि 27 अक्टूबर को ताकली गांव में छह दबंगों ने प्रेम प्रसंग के चलते मौली सोते पर लाठी-डंडों से हमला किया था और सोमवार को एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जहां वह मारपीट के दिन से ही भर्ती था.
यह भी पढ़ें: सोसायटी की मीटिंग में उठाए सवाल तो कर दी महिला की पिटाई, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि हमने उस समय गोविंद दुरे, गोपाल दुरे, कमलाकर दुरे, मनोज दुरे, कुमार उपाडे और ओम खेडकर को गिरफ्तार किया था. फिलहाल छह लोग न्यायिक हिरासत में हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.