मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के दो सचिवों और 12 जिला कलेक्टरों समेत 42 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया.
सीएम के सचिवों में से एक भरत यादव को मध्य सड़क विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है, जबकि दूसरे सचिव अविनाश लवानिया को जबलपुर स्थित एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आयुक्त-सह-संचालक सिबी चक्रवर्ती एम को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है. चक्रवर्ती के पास आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
फेरबदल में रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को भी मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है. नेहा मराव्या सिंह को डिंडोरी, विवेक शोत्रिया को टीकमगढ़, सतीश कुमार एस को सतना और किशोर कुमार कन्याल को गुना कलेक्टर बनाया गया है.
इसके अलावा, अरुण कुमार विश्वकर्मा को रायसेन, ऋषव गुप्ता को खंडवा, भाव्या मित्तल को खरगोन, हर्ष सिंह को बुरहानपुर, रितु राज को देवास, अर्पित वर्मा को श्योपुर, बालागुरु के को सीहोर और गुंचा सनोबर को बड़वानी का कलेक्टर बनाया गया है.