scorecardresearch
 

एमपी के कृषि मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला, कहा- इनकी राजनीति का अंत...

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान 'एमपी में भी बीजेपी हरियाणा के नूंह जैसा दंगा करवाना चाहती है' पर बीजेपी के कई नेताओं ने पलटवार किया है. इसी क्रम में सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी पूर्व सीएम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इनकी राजनीति का अंत होगा.

Advertisement
X
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कृषि मंत्री कमल पटेल.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कृषि मंत्री कमल पटेल.

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. पूर्व सीएम के बयान 'बीजेपी एमपी में भी हरियाणा के नूंह जैसा दंगा करवाना चाहती है' पर कमल पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की राजनीति का अंत होगा. 

Advertisement

कृषि मंत्री कमल पटेल सीहोर जिले के छिपानेर में लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. इस दौरान कृषि मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नूंह हिंसा वाले पर पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि इनका राजनीतिक अंत हो रहा है. इनकी विश्वनीयता खत्म हो रही है. ये झूठ बोल-बोलकर जनता को धोखा दे रहे हैं. एमपी में कांग्रेस का सफाया होगा. आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी. इसके साथ ही एमपी देश का नंबर एक राज्य बनेगा.

'उस तरह के दंगे कराने की योजना है'

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि एमपी में भी बीजेपी हरियाणा के नूंह जैसा दंगा करवाना चाहती है. कहा ''अल्पसंख्यक समुदाय पर अन्याय, अत्याचार इस सरकार ने किया है, मैंने अपने जीवन में नहीं देखा. मुझे जानकारी मिल रही है कि जैसे नूंह में हरियाणा में इन लोगों ने दंगा करवाया था, उस तरह के दंगे कराने की योजना है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी समझती है आज हमारे खिलाफ इतनी नाराजगी है".

Advertisement

'अगर दिग्विजय सिंह ने कोशिश भी की तो...'

इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे लोग ही देश में दंगे करवाते हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह ये नहीं भूलें कि साल 2003 का उनकी सरकार वाला एमपी नहीं है, ये भाजपा की सरकार है. अगर, दिग्विजय सिंह ने कोशिश भी की तो मामा का बुलडोजर उनके घर की ओर मुड़ जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement