मध्य प्रदेश की अलीराजपुर पुलिस ने खंड शिक्षा कार्यालय में 20 करोड़ 47 लाख रुपए के गबन कांड में फरार चल रहे लेखापाल कमल राठोड़ को राजस्थान के पुष्कर से गिरफ्तार किया गया है. फरार कमल पर 10 हजार का इनाम एसपी अलीराजपुर राजेश व्यास ने घोषित किया गया था.
यह था पूरा गबन कांड
अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा विकासखण्ड के खंड शिक्षा कार्यालय में हुए गबन की राज्य शासन के लेखा और परीक्षण विभाग ने कुछ संदिग्ध भुगतानों को ट्रेस कर जांच की थी. 24 नवंबर 2023 को इस मामले में तीन पूर्व खंड शिक्षा अधिकारियों और एक शिक्षक सहित लेखापाल कमल राठौड़ के खिलाफ IPC की धारा 420 , 409 , 467 ,468 , 471 एवं IT एक्ट की धारा 74 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 ( क ) ( ख ) के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. इनमें से लेखापाल को छोड़कर सभी को अग्रिम जमानत मिल गई थी.
रिश्तेदारों और करीबियों के खातों में राशि ट्रांसफर
इस पूरे गबन कांड में लेखापाल ओर उसके साथियों ने मिलकर अपने करीबी रिश्तेदारों और परिचितों के 134 खातों में सन 2018 से लेकर 2023 के बीच 20 करोड़ 47 लाख रुपए ट्रांसफर कर गबन को अंजाम दिया था. पुलिस ने 134 खाताधारकों में से 3 को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
जमानत निरस्त करवाएंगे
एसपी अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि इस मामले में अग्रिम जमानत पा चुके अन्य आरोपियों की जमानत निरस्त करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.