मध्य प्रदेश विधानसभा ने गुरुवार को नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लंबे मिशन के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने पर मेजें थपथपाकर बधाई दी.
स्पीकर नरेंद्र तोमर ने कहा, "भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी नौ महीने बाद आईएसएस से सुरक्षित लौट आए हैं. सुनीता विलियम्स इतने लंबे समय के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला बन गई हैं."
तोमर ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. पूरी विधानसभा की ओर से, मैं उन्हें बधाई देता हूं." इस पर सदस्यों ने एक स्वर में मेजें थपथपाईं.
नासा के अंतरिक्ष यात्री विलियम्स, निक हेग और बुच विल्मोर, और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव बुधवार तड़के स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर पृथ्वी पर लौट आए, जो फ्लोरिडा के तल्हासी तट से समुद्र में उतरा.
बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल के परीक्षण पायलट विलियम्स और विल्मोर के लिए 8 दिन का मिशन नौ महीने से ज़्यादा लंबा हो गया, क्योंकि हीलियम लीक और थ्रस्टर विफलताओं की एक सीरीज ने उनके अंतरिक्ष यान को असुरक्षित बना दिया. बीते सितंबर में अंतरिक्ष यान उनके बिना ही वापस आ गया.