scorecardresearch
 

खुद को यासीन भटकल और अबू फैजल जैसा बनाना चाहता था फैजान... MP ATS ने किए आतंकी को लेकर बड़े खुलासे

Crime News: फैजान शेख सुरक्षाकर्मियों पर अकेले हमला करने के लिए हथियार और गोला-बारूद हासिल करने के लिए बेताब था, ताकि वह खुद को आईएम के सह-संस्थापक यासीन भटकल और जेल में बंद सिमी और आईएम के आतंकी अबू फैजल उर्फ ​​डॉक्टर से बड़ा साबित कर सके. 

Advertisement
X
बाएं से यासीन भटकल, फैजान शेख, अबू फैजल. (फाइल फोटो)
बाएं से यासीन भटकल, फैजान शेख, अबू फैजल. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने खंडवा से गिरफ्तार आतंकी फैजान शेख को लेकर बड़े-बड़े खुलासे किए हैं. सुरक्षाबलों पर लोन वूल्फ अटैक की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार आतंकी 8 सिमी कार्यकर्ताओं के परिवारों की मदद कर रहा था. यह आतंकी भोपाल जेल से फरार होने के बाद साल 2016 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे.  

Advertisement

ATS ने पिछले सप्ताह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील खंडवा शहर से इंडियन मुजाहिदीन (IM) और इस्लामिक स्टेट (IS) की विचारधाराओं से प्रभावित मैकेनिक फैजान शेख को गिरफ्तार किया था.

IG ATS आशीष ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सिमी कार्यकर्ताओं के परिवारों को फैजान शेख एक साथ ला रहा था और उनकी मदद कर रहा था. उसने खंडवा शहर में पुलिसकर्मियों पर लोन वूल्फ अटैक करने के लिए रेकी भी की थी. 

आरोपी फैजान शेख  को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और उसे पांच दिनों के लिए एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि, आईजी ने इस बात से इनकार किया कि शेख पुलिस पर हमला करने की योजना बनाकर सिमी कार्यकर्ताओं की मौत का बदला लेना चाहता था. 

एटीएस अधिकारी के मुताबिक, फैजान शेख इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) की विचारधारा से प्रभावित होकर कट्टरपंथी बन गया. शेख के पास से चार मोबाइल फोन, एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, आईएम और आईएस के साहित्य और वीडियो बरामद किए गए. फैजान पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

एटीएस सूत्रों के अनुसार, शेख सुरक्षाकर्मियों पर अकेले हमला करने के लिए हथियार और गोला-बारूद हासिल करने के लिए बेताब था, ताकि वह खुद को आईएम के सह-संस्थापक यासीन भटकल और जेल में बंद सिमी और आईएम के आतंकी अबू फैजल उर्फ ​​डॉक्टर से बड़ा साबित कर सके. 

फैजान शेख प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में रहने के कारण वह एटीएस की रडार पर था. सूत्रों ने बताया कि शेख मध्य प्रदेश के बाहर बंदूक तस्करों और सिमी के गुर्गों के संपर्क में भी था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement