scorecardresearch
 

नकली वर्दी, थाने के बाहर तस्वीरें और वसूली... जब असली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिसवाला

एमपी नगर पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि एक पुलिसवाला लोगों से उगाही कर रहा है. मुखबिरों की मदद से आखिरकार उस शख्स को धरा गया तो इस नकली पुलिसवाले के कई राज खुले.

Advertisement
X
पुलिस बनकर करता था ठगी
पुलिस बनकर करता था ठगी

मध्यप्रेदश में भोपाल पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने का काम करता था. सोमवार शाम को जब नकली पुलिसवाला बनकर यह शख्स एक दुकान वाले से वसूली कर रहा था तभी वहां असली पुलिस पहुंच गई और इसका भंडाफोड़ हो गया. 

Advertisement

आरोपी का नाम आनंद सेन है और वो भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहता है. दरअसल, एमपी नगर पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि एक पुलिसवाला लोगों से उगाही कर रहा है. कुछ लोगों ने उसकी फोटो भी पुलिस को दी जिसके बाद मुखबिर तंत्र एक्टिव किया गया. सोमवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध जिला अदालत के पास एक दुकान पर खड़ा है तो पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. 

आरोपी आनंद सेन ने बताया कि वो नकली पुलिसवाला बनकर लोगों से वसूली करता था. उसके फोन में पुलिस की वर्दी में अलग-अलग थानों की फोटो हैं. उसने पुलिस को बताया कि जब भी उसे मौका मिलता था तो वो छुपकर पुलिस थाने के सामने या पुलिस की गाड़ियों के साथ फोटो खिंचवा लेता था. आरोपी के फोन में पुलिस को कई लोगों से यूपीआई के जरिये पैसों का लेनदेन भी मिला जिसकी जाँच की जा रही है. 

Advertisement

हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी ने नकली पुलिसवाला बनकर सोशल मिडिया में अपनी खूब सारी तस्वीरें अपलोड कर रखी है. पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग पुलिस यूनिफार्म, पुलिस लिखी बाइक और एक मोबाइल जब्त किया है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement