MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा सीट से बीजेपी विधायक और मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री राव उदयप्रताप सिंह का एक अलग ही रूप देखने को मिला. विवादों से दूर रहने वाले राव उदय प्रताप ने एक सभा में राहुल गांधी के गले की तुलना फटे माइक की आवाज से कर दी. साथ ही बीजेपी से कांग्रेस में गए नेताजी पर भी अपनी भड़ास निकाल दी.
मामला नरसिंहपुर जिले के पीठवानी गांव का है. जहां नवागत स्कूल शिक्षा मंत्री एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में मंच पर भाषण दे रहे थे. तभी दो बार बिजली गुल हो गई. तो कैबिनेट मंत्री जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए देहाती भाषा में कहा, ''अभी जब हम आ रहे थे तो माइक की आवाज ऐसी लग रही थी जैसे कि जाको गरो भी राहुल गांधी जैसों लगो हो. इसकी आवाज भी बाबा जैसी पप्पू जैसी हो गई...'' वहीं, जैसी ही दूसरी बार लाइट गई तो फिर ठहाके मारते हुए कैबिनेट मंत्री बोले, ''जो देखो राहुल गांधी.'' आप भी सुनिए कैबिनेट मंत्री का जुबानी हमला...
साथ ही कैबिनेट मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने बीजेपी से कांग्रेस में गए पूर्व विधायक के पुत्र गौतम पटेल पर भी कटाक्ष किया और कहा कि विधानसभा चुनाव में चले गए थे तो लोकसभा में माला लेकर खड़े हो जाएं, बिलकुल जरूरत नहीं है. विधानसभा संघर्ष में 70 से जीते हैं. मोदी जी का आशीर्वाद है. 77 करेंगे.
बता दें कि राव उदय प्रताप सिंह कांग्रेस के विधायक और सांसद रह चुके हैं. साल 2014 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट लड़ा था. दूसरी बार भी वह 2019 में भी जीते. पार्टी ने अपने सांसद को मध्य प्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव में गाडरवारा सीट से उम्मीदवार बनाया. जीत दर्ज करने के बाद उदय प्रताप सिंह सांसदी से इस्तीफा दे दिया. अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट में मंत्री हैं.