scorecardresearch
 

एमपी की 'मोहन सरकार' में बने दोनों डिप्टी सीएम का ऐसा है सियासी सफर

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की कमान विधायक मोहन यादव को सौंपी है. साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाया है. राजेंद्र बीजेपी में विंध्य के कद्दावर ब्राम्हण चेहरा हैं. इस बार हुए विधानसभा चुनाव में राजेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को 21339 वोटों से हराया है.

Advertisement
X
राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा.
राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा.

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की कमान विधायक मोहन यादव को सौंपी है. भोपाल में विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान हुआ. साथ ही यूपी की तरह दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला यहां भी लागू किया है. जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

बात करें राजेंद्र शुक्ला की तो वो रीवा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. वो शिवराज सिंह, उमा भारती, बाबूलाल गौर की सरकार में महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. विधानसभा क्षेत्र के साथ ही प्रदेश में इनकी सियासी पैठ को देखते हुए पार्टी ने चुनाव में इनको कई प्रत्याशियों को जिताने का जिम्मा भी दिया था.

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को 21339 वोटों से दी मात

राजेंद्र बीजेपी में विंध्य के कद्दावर ब्राम्हण चेहरा हैं. इस बार हुए विधानसभा चुनाव में राजेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को 21339 वोटों से हराया है. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा को 45089 वोटों से हराया था.

मल्हारगढ़ विधानसभा विधायक चुने गए हैं जगदीश देवड़ा

वहीं, जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. स्टूडेंट लाइफ से ही वो सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. 1979 में शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के छात्र संघ अध्‍यक्ष भी रहे हैं. साथ ही विक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन की सीनेट के सदस्‍य और भारतीज जनता युवा मोर्चा के मनासा के मंडलाध्‍यक्ष और जिला महामंत्री और जिलाध्‍यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाली है.

Advertisement

साल 1990 में नौवीं और 1993 में दसवीं विधानसभा के सदस्‍य चुने गए. निर्वाचित. पटल समिति और पिछड़ा वर्ग कल्‍याण समिति के सदस्‍य भी रहे हैं. 2003 में बारहवीं विधानसभा के सदस्‍य चुने गए तो राज्‍य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली. 2008 में तेरहवीं विधानसभा के सदस्‍य चुने गए तब भी उन्होंने सरकार में अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली.

Live TV

Advertisement
Advertisement