मध्य प्रदेश के सीहोर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला जनसंपर्क अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. इसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिवराज ने जिला जनसंपर्क अधिकारी से कहा, "मुख्यमंत्री का दौरा हो रहा है. एक पत्रकार नहीं दिख रहा है. कब से यहां हो? क्या करते हो?"
जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह सोमवार को सीहोर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान ग्राम छीपानेर में लिफ्ट इरिगेशन परियोजन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे और कह रहे थे एक-एक चीज उन्हें बताएं. इस दौरान सीएम को कोई मीडियाकर्मी नजर नहीं आया.
यहां देखें वीडियो...
जिला जनसंपर्क अधिकारी को बुलाकर लगाई फटकार
इसके बाद उन्होंने जिला जनसंपर्क अधिकारी को बुलाया और फटकार लगाते हुए कहा मोबाइल बंद करो. कब से यहां हो, क्या करते हो? सीएम का दौरा है. एक मीडियाकर्मी नजर नहीं आ रहा है. क्या करते हो? कब से यहां हो?
छीपानेर में पुल का किया औचक निरीक्षण
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर जिले के छीपानेर पहुंचकर नव-निर्मित मार्ग और पुल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि दिसंबर तक मार्ग का निर्माण हर हाल में पूरा करें. समय पर कार्य पूरा न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 जनवरी को रास्ते और पुल का लोकार्पण किया जाएगा.
हरदा से भोपाल की दूरी 35 किलोमीटर कम होगी
मुख्यमंत्री कहा कि सीहोर और हरदा को जोड़ने वाला यह पुल मेरा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. छोटी छीपानेर से नर्मदा नदी पुल तक 6 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से 3 किलोमीटर लंबा रास्ता बनाया जा रहा है. इसका निर्माण दिसंबर के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा.
इस रास्ते के बन जाने से हरदा से भोपाल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर कम हो जाएगी. इससे हरदा जिले के निवासियों को काफी सुविधा होगी.
जन-सेवा अभियान के निराकरण आवेदनों की ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से चर्चा कर मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि जन-समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. इस दौरान भोपाल संभागायुक्त माल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.