scorecardresearch
 

BJP के वरिष्ठ नेता की पत्नी के अंतिम संस्कार में पहुंचे CM मोहन यादव, कल केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत समारोह कर दिया गया था रद्द

MP News: मुख्यमंत्री यादव सोमवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ सोमवार को उज्जैन में कलावती जटिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

Advertisement
X
श्रद्धांजलि अर्पित करते CM मोहन यादव.
श्रद्धांजलि अर्पित करते CM मोहन यादव.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की पत्नी कलावती जटिया के निधन पर दुख व्यक्त किया है. कलावती जटिया (73) का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया था. वह काफी समय से बीमार थीं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री यादव सोमवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ सोमवार को उज्जैन में कलावती जटिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार भी कलावती भूरिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले कलावती जटिया के निधन के बाद भाजपा ने रविवार को मध्य प्रदेश से छह नए केंद्रीय मंत्रियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह को स्थगित कर दिया था. 

राजधानी भोपाल के बीजेपी कार्यालय में आयोजित होने वाले इस समारोह में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उइके और एमपी से राज्यसभा सदस्य एल मुरुगन को सम्मानित किया जाना था. 

भाजपा महासचिव और विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया, संसदीय बोर्ड के सदस्य, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन की दोपहर  2 बजे जानकारी मिली थी. इसके बाद एमपी के छह मंत्रियों के सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

इससे पहले, चार बार मुख्यमंत्री रह चुके और राज्य में पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली से ट्रेन से भोपाल स्टेशन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से 8.2 लाख वोटों से जीतने वाले और केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले चौहान विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन में सवार होकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे.

भोपाल की अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान चौहान ने यात्रियों से बातचीत की और बच्चों के साथ खेला. ट्रेन के मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद भोपाल तक रुकने वाले हर स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement