मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रवासी बिहारी समुदाय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन देने की अपील की है. बिहार दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में बिहार प्रगति के दौर में है और बीजेपी की सरकार ही राज्य और देश के विकास को सुनिश्चित कर सकती है.
मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में पहली बार शनिवार को बिहार स्थापना दिवस पर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
एक भारत-श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन ने कहा, "मध्य प्रदेश के तरह ही बिहार का विकास हो सकता है. बशर्ते वहां बीजेपी की सरकार हो. बिहार में एनडीए सरकार होने के बावजूद अभी और तेज गति से विकास की जरूरत है."
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि अगर एक ही परिवार के लोग सत्ता में आते रहेंगे, तो लोकतंत्र कमजोर होगा. मुख्यमंत्री मोहन ने इंदौर में छठ पूजा के लिए तीन तालाब और घाट बनाने की भी घोषणा की.
रवि शंकर प्रसाद ने लालू यादव पर साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तंज कसते हुए कहा कि जब लालू यादव जेल गए, तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया और बाद में बेटा डिप्टी सीएम बन गया. पूर्व मंत्री ने मोदी सरकार की मखाना बोर्ड के गठन के लिए सराहना की. साथ ही बताया की लालू के सरकार के दौरान बिहार का बजट 23,000 करोड़ रुपये था, जो कि अब बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: MP के शिवपुरी में नाव पलटने से 7 लोगों के मौत की आशंका, CM मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
क्या है बीजेपी का बिहार के लिए खास प्लान?
बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी मजबूत पकड़ बनाने के लिए प्रवासी बिहारियों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री मोहन भी बिहार चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.