मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बड़वानी जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. शिवराज ने कहा कि आपको जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए. शिवराज का कहना था कि जब डेढ़ साल कांग्रेसियों की सरकार रही तो हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे और अब हाथ जोड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम करने वाली है. कांग्रेस वालों आप तो हाथ मत जोड़ो, माफी मांगो. जब आपकी सरकार थी तब सवा साल हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे. अब हाथ जोड़ने की बात करते हैं. कांग्रेस वालों माफी मांगों उन बेटियों से जिनको कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिला. माफी मांगों उन युवाओं से जिनको बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा किया. कमलनाथ जी माफी मांगिए उन गरीबों से जिनकी संबल योजना आपने बंद कर दी. माफी मांगिए उन किसानों से जिन्हें कर्ज माफी के नाम पर डिफॉल्टर बना दिया. कमलनाथ जी माफी मांगो मेरे उन भांजे-भांजियों से, जिनके लैपटॉप कांग्रेस ने छीन लिए. माफी मांगो उन बुजुर्गों से जिनकी तीर्थ यात्रा कांग्रेस ने बंद कर दी थी'
शिवराज ने जब NRI से मांगी माफी...
बता दें कि हाल ही में इंदौर में हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान कई अप्रवासी भारतीयों ने अव्यवस्थाओं को लेकर शिवराज सरकार को खरी खोटी सुनाई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से दोनों हाथ जोड़कर सभी से माफी भी मांगी थी. इस बारे में जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रतिक्रिया ली गई थी तो उन्होंने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान को अभी कई लोगों से माफी मांगनी होगी. शनिवार को बड़वानी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी का जवाब देते हुए कमलनाथ पर पलटवार किया.