नए साल पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नया अभियान शुरू किया है. इसके तहत पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने ‘नया साल नई सरकार’ का नारा लिखकर बैनर और होर्डिंग लगाए हैं. खास बात यह है कि इन सभी होर्डिंग और पोस्टरों में कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री लिखा गया है.
पोस्टरों और होर्डिंग में कमलनाथ को भावी सीएम बताए जाने के साथ ही प्रदेश की जनता से वादे भी किए गए हैं. शहरों में जगह-जगह लगे होर्डिंग्स में लिखा है, ‘छंटेगा अब अंधेरा आ रही है कमलनाथ सरकार’ तो किसी में लिखा है- ‘कल को देने सुनहरा आकार, आ रही है कमलनाथ सरकार’.
इसके अलावा कई पोस्टरों में ‘मध्यप्रदेश की पुकार, कमलनाथ सरकार’ तो कई में ‘नए संकल्पों के साथ, साथ-साथ चलेंगे आस्था और विकास, आ रही है कमलनाथ सरकार' लिखा है. प्रदेश के कई शहरों को इन पोस्टरों और होर्डिंग से पाट दिया गया है.
सभी पोस्टरों में कमलनाथ को कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा बताने के साथ ही बीजेपी सरकार की नाकामियां भी गिनाई गई हैं. यह सभी पोस्टर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं, विधायकों और पूर्व मंत्रियों ने लगाए हैं.
बता दें कि पिछले कुछ समय से कमलनाथ जनता से पुराने वादे पूरे करने और नई मांगें मानने का भरोसा दिला रहे हैं. साल के आखिरी दिन ट्वीट करते हुए उन्होंने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है.
कमल नाथ ने ट्वीट कर युवाओं से किया ये वादा
कमल नाथ ट्वीट कर लिखा है- प्रदेश में सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े हैं, फिर भी युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है. हमारी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की थी, लेकिन सत्ता लोभियों ने युवाओं से नौकरी का हक छीन लिया. कांग्रेस सरकार बनते ही हम प्रदेशभर में भर्ती अभियान चलाकर युवाओं का भविष्य संवारेंगे.
वहीं इससे पहले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी मांगें प्राथमिकता से पूरी की जाएंगी. इसके अलावा हाल ही में कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश और किसान कर्जमाफी योजना को कांग्रेस सरकार आने पर दोबारा शुरू करने का वादा भी किया है.