scorecardresearch
 

'मोदी जी के पिता भी...' MP में कांग्रेस नेता की टिप्पणी, शिवराज बोले-जवाब जनता देगी!

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने MP में बीजेपी के नेताओं के दौरे को लेकर कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई भी आ जाए, मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो आ जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बदलाव की बयार है, जो कि हमें स्पष्ट दिख रही है. 

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अरुण यादव और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता अरुण यादव और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के पिता स्व. दामोदर दास मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अरुण यादव के इस बयान पर बीजेपी के नेता भड़क गए. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यही कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान है. कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी. 

Advertisement

दरअसल, अरुण यादव ने मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेताओं के दौरे को लेकर कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई भी आ जाए, चाहे मोदी जी आएं और उनके ऊपर कोई हो चाहे वो आ जाएं, नड्डा जी आ ही रहे हैं, मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो आ जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बदलाव की बयार है, जो कि हमें स्पष्ट दिख रही है. 

बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए अरुण यादव

अरुण यादव के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और उनपर निशाना साधा है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है. यही 'कांग्रेसी कल्चर' मोहब्बत की दुकान है. आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है. मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं. कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है. अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है. आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी. 

Advertisement

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अरुण यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा, कांग्रेस संस्कार विहीन पार्टी है. अरुण भाई आज आपके पिताजी सुभाष यादव जी की आत्मा जार-जार हो रही होगी. ये भाषा इटली के वंशजों की सरपरस्ती वाली भाषा है जो कभी पीएम मोदी को जहरीला सांप, कभी मौत का सौदागर बोलती है ये भाषा संस्कार विहीन लोग बोलते हैं. ये भारत देश है और यहां पर जब पिता स्वर्गीय हो जाते हैं तो हमारे यहां उन्हें पानी देने का रिवाज है. आपने आज निंदनीय कृत्य किया है. 

निम्नतम स्तर पर गिर गए कांग्रेसी नेता- बीएल संतोष

बीजेपी महासचिव बीएल संतोष ने कहा, जब आपको लगता है कि वे (कांग्रेसी नेता) अपने निम्नतम स्तर पर गिर गए हैं, तो वे आपको फिर से गलत साबित करते हैं. वे और भी नीचे गिर जाते हैं. कांग्रेस नेताओं को राजनीतिक विरोधियों के माता-पिता के बारे में कम बात करने में दुख होता है.

बीजेपी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, अरुण यादव द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि 140 लोगों का भी अपमान है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, इंदौर से एमपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा, कांग्रेस उग्र प्रतिक्रिया दे रही है, इतना ही नहीं उसके बड़े नेता देश के बाहर जाकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, यह उनकी मानसिकता बता रही है कि वे बौखला गए हैं. जिस तरह के शब्दों का वे इस्तेमाल कर रहे हैं, यह उनकी हताशा है. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement