मध्य प्रदेश कांग्रेस 10 सितंबर से राज्य में किसान न्याय यात्रा निकालेगी और 20 सितंबर को भाजपा नीत सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन करेगी.
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि भाजपा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के वादों को पूरा करने में विफल रही है.
एमपी पीसीसी प्रमुख मंगलवार को मंदसौर से किसान न्याय यात्रा शुरू करेंगे और 13 सितंबर को होशंगाबाद और 15 सितंबर को आगर मालवा में इसी तरह के मार्च आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी हर जिले में कलेक्टरों के कार्यालयों का घेराव और विरोध प्रदर्शन करेगी.
पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, नेता प्रतिपक्ष उमान सिंघार और अन्य नेता विभिन्न जिलों में यात्रा में भाग लेंगे.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख बार किसानों की आय को दोगुनी करने का वादा किया था, और भाजपा ने गेहूं और धान के लिए क्रमशः 2,700 रुपये और 3,100 रुपये एमएसपी देने का वादा किया था. उन्होंने सवाल किया कि एमएसपी अभी तक घोषित क्यों नहीं किया गया?
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री @jitupatwari जी कल 10 सितंबर 2024 को प्रातः 11 बजे मंदसौर ज़िले की #गरोठ विधानसभा के देवरिया में कम भाव के कारण सोयाबीन की खड़ी फसल को नष्ट करने वाले किसान से मुलाक़ात कर ग्राम साठखेड़ा में #किसान_सम्मेलन को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/U0nuK2MRhp
— MP Congress (@INCMP) September 9, 2024
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि इस साल किसानों को सोयाबीन के लिए वही कीमत दी गई जो उन्हें दस साल पहले मिली थी और कहा कि खेती की लागत लगभग 4,000 रुपये प्रति क्विंटल थी, लेकिन फसल की कीमत 3,800 रुपये थी.
उन्होंने आरोप लगाया, सोयाबीन की फसल की कीमत साफ रूप से दर्शाती है कि किसानों की आय दोगुनी करने का भाजपा का वादा झूठा है. उन्होंने दावा किया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भाजपा ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सोयाबीन की फसल की खरीदने का ऐलान कर दिया है.