मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और पुलिस को बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने लूट के दौरान गाड़ी में उसका गला घोंट दिया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी शुभम चौधरी (26) का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका उसकी पत्नी रेशमा (25) विरोध करती थी.
पुलिस ने CCTV खंगाले तो नहीं मिली गाड़ी
शुभम ने पुलिस को बताया था कि जब वो शनिवार रात माढ़ोताल इलाके में पत्नी के साथ गाड़ी से जा रहा था, उस समय बाइक सवार लुटेरों ने हमला कर दिया था. उसने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने पर्स और आभूषण छीनने का विरोध करते समय साड़ी से उसका गला घोंट दिया था.
UP: पहले गला रेतकर पत्नी को मार डाला, फिर फंदे से लटककर दे दी जान
एसपी ने कहा, "जब हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो हमें वह चार पहिया वाहन नहीं मिला, जिस पर वे यात्रा कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने भी ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया."
शुभम ने कबूली हत्या करने की बात
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान शुभम ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. अधिकारी ने बताया कि शुभम से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्तों प्रह्लाद सिंह ठाकुर (27), अनुराग कुशवाह (21), शिब्बू (24) को भी गिरफ्तार किया है.