scorecardresearch
 

MP में कौन जीत रहा BJP या कांग्रेस? शपथ पत्र पर लिखित में ₹1 लाख की शर्त, 5 गवाह के भी कराए साइन

MP Assembly Election 2023: 50 रुपए के शपथ पत्र पर लगाई गई इस शर्त में बाकायदा 5 गवाह भी शामिल किए गए हैं. शपथ पत्र में एक पक्ष ने कांग्रेस तो दूसरे ने सूबे में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. 3 दिसंबर को शर्त हारने वाला जीतने वाले को एक लाख रुपए देगा. 

Advertisement
X
शर्त का शपथ पत्र सोशल मीडिया पर वायरल.
शर्त का शपथ पत्र सोशल मीडिया पर वायरल.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की किस्मत 17 नवंबर को ईवीएम में कैद हो चुकी है. अब 3 दिसंबर को घोषित होने वाले परिणामों का इंतजार है. लेकिन राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और आम लोग चुनावी गुणा-भाग में जुटे हुए हैं. अपने-अपने आकलन के हिसाब से लोगों ने दलों और उम्मीदवारों की हार-जीत को लेकर शर्त लगानी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल एक स्टाम्प पेपर पर बीजेपी और कांग्रेस की जीत-हार को लेकर दो लोगों ने 1 लाख रुपए की शर्त लगाई गई है.

Advertisement

50 रुपए के शपथ पत्र पर लगाई गई इस शर्त में बाकायदा 5 गवाह भी शामिल किए गए हैं. शपथ पत्र में एक पक्ष ने कांग्रेस तो दूसरे ने सूबे में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. 3 दिसंबर को शर्त हारने वाला जीतने वाले को एक लाख रुपए देगा. 

सोशल मीडिया पर वायरल शपथ पत्र से पता चलता है कि यह शर्त 22 नवंबर को छिंदवाड़ा जिले के नीरज मालवीय और धनीराम भलावी के बीच लगी है. जिले की ग्राम पंचायत सूखापुरा के पूर्व सरपंच धनीराम भालवी का कहना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, जबकि हर्रई वार्ड नंबर-8 के निवासी नीरज मालवीय का दावा है कि सूबे में बीजेपी सरकार बनाएगी. 

धनीराम और नीरज के बीच लगी शर्त में बाकायदा पांच गवाहों के सामने शपथ पत्र पर तय हुआ है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो नीरज मालवीय की ओर से धनीराम को बतौर शर्त 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और अगर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाती है तो धनीराम शर्त के हिसाब से उतने ही रुपए नीरज को देगा. 

Advertisement

शपथ पत्र के अनुसार, शर्त लगाने वाले धनीराम भलावी और नीरज मालवीय ने अपने-अपने चेक साइन करके एक गवाह अमित पांडे के पास जमा कर दिए  हैं. शर्त के मुताबिक दोनों में जो भी जीतेगा, अपना चेक अमित पांडे से प्राप्त कर लेगा. 

MP की हॉट सीट पर लग चुकी शर्त 
मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हार जीत को लेकर भी छिंदवाड़ा में 10 लाख रुपए की शर्त लग चुकी है. शहर के लालबाग में रहने वाले प्रकाश साहू और राम मोहन साहू ने कांग्रेस के कमलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू की हार जीत को लेकर एक एग्रीमेंट तैयार कराया था. इसके मुताबिक अगर कमलनाथ हारते हैं तो प्रकाश साहू, राम मोहन साहू को 10 लाख रुपए देंगे. वहीं, अगर बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू चुनाव हारेंगे तो राम मोहन साहू, प्रकाश साहू को उतने ही रुपए देंगे. इस इकरारनामे में बाकायदा तीन गवाह भी शामिल किए गए थे.  

Live TV

Advertisement
Advertisement