मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक स्थानीय नगर निकाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का गुरुवार सुबह अपहरण कर लिया गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उन्हें बचा लिया. एक अधिकारी ने यहां बताया कि अपहरण में शामिल 13 लोगों को पुलिस ने 150 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले में पकड़ लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि दो एसयूवी में आए अपहरणकर्ताओं ने नीमच शहर में जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे (26) को घेर लिया और उन्हें एक वाहन में बैठाकर तेजी से भाग गए.
पुलिस को सूचना मिलने के बाद उन्हें बचाने के लिए कई टीमें बनाई गईं. संभवतः इंदौर की ओर जा रही दो SUVs को नीमच से लगभग 150 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले के नागदा में पीछा करने के बाद रोक लिया गया.
एएसपी सिसोदिया ने पीटीआई को बताया, हमने उन्हें पकड़ने के लिए मार्ग पर पुलिस पिकेट भी लगाए थे. अधिकारी को बचा लिया गया है और एक महिला समेत सभी 13 अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है.
एएसपी ने बताया कि FIR दर्ज की जा रही है. जनपद पंचायत सीईओ धारवे सुरक्षित हैं और मेडिकल जांच के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है.