
मध्य प्रदेश सरकार ने इस महीने एक और नौकरशाही फेरबदल करते हुए 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें सुखवीर सिंह को राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. सरकार ने मंगलवार रात तबादला आदेश जारी किया.
1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुखवीर सिंह अब तक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे. वे अनुपम राजन की जगह लेंगे. 1993 बैच के अधिकारी राजन का तबादला उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर किया गया है.
1996 बैच के अधिकारी अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. वे वाणिज्यिक कर विभाग का प्रभार संभाल रहे थे. 2007 बैच के अधिकारी श्रीमन शुक्ला का तबादला शहडोल संभाग के संभागीय आयुक्त के पद पर किया गया है. देखिए पूरी लिस्ट:-
इससे पहले 10 अगस्त को राज्य सरकार ने बड़ा नौकरशाही फेरबदल करते हुए 8 जिला कलेक्टरों और 21 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों समेत 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था.