scorecardresearch
 

MP: 'बीजेपी को कमलनाथ की जरूरत नहीं, उनके लिए दरवाजे बंद हैं', बोले कैलाश विजयवर्गीय

पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेता कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मैंने बोला था कि हमारी पार्टी में उनकी कोई जरूरत नहीं है और इसीलिए उनके लिए दरवाजे बंद हैं.'

Advertisement
X
'बीजेपी को कमलनाथ की जरूरत नहीं, उनके लिए दरवाजे बंद हैं', बोले कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
'बीजेपी को कमलनाथ की जरूरत नहीं, उनके लिए दरवाजे बंद हैं', बोले कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं है और कमल नाथ के लिए दरवाजे बंद हैं. पिछले कई दिनों से कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इस सस्पेंस के बीच बीजेपी के मंत्री ने कमल नाथ को लेकर लगभग साफ कर दिया है कि वो फिलहाल बीजेपी में नही शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि मैंने बोला था कि हमारी पार्टी में कमल नाथ की कोई जरूरत नहीं है और इसीलिए उनके लिए दरवाजे बंद हैं.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ तो नहीं आए, लेकिन छिंदवाड़ा में बीजेपी ने लगा दी बड़ी सेंध! सीएम मोहन यादव ने 1500 कांग्रेसियों को दिलाई बीजेपी में एंट्री

कमल नाथ बेटे के साथ पहुंचे थे दिल्ली
पिछले हफ्ते कमल नाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ के नई दिल्ली पहुंचने के बाद से ही अटकलें तेज हैं. हालांकि, कमल नाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरों को खारिज किया था. बता दें कि कमल नाथ के अगले राजनीतिक कदम पर सस्पेंस के बीच, उनके गढ़ छिंदवाड़ा जिले से पार्टी के कई स्थानीय नेता बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए.

Advertisement

भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के संबंध में दिग्विजय सिंह की टिप्पणियों के बारे में एक सवाल पर जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वो और उनके जैसे अन्य लोग निराश थे. वे जानते हैं कि उनका भविष्य अंधेरे में है क्योंकि उनकी पार्टी के नेता निरर्थक हो गए हैं, इसलिए हताशा में वे कुछ भी कहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement