scorecardresearch
 

MP: दरवाजे से 2 जोड़ी चप्पलें और गाड़ी साफ करने वाला कपड़ा चोरी, थाने पहुंचा मामला

मध्य प्रदेश के कटनी जिले (Katni Madhya Pradesh) में एक युवक ने पुलिस से चप्पल चोरी होने की शिकायत की है. पुलिस ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसके घर के दरवाजे से दो जोड़ी चप्पलें चोरी हो गई हैं. इसी के साथ गाड़ी साफ करने वाला कपड़ा भी चोरी हो गया है.

Advertisement
X
पुलिस से की चप्पल चोरी की शिकायत.
पुलिस से की चप्पल चोरी की शिकायत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के कटनी के रंगनाथ नगर थाने का मामला
  • मामले को लेकर काफी देर तक पशोपेश में रही पुलिस
  • पुलिस ने युवक से ली लिखित शिकायत

मध्य प्रदेश के कटनी (Katni Madhya Pradesh) में चप्पल चोरी का अनोखा मामला थाने पहुंचा है. शहर के एक युवक ने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर कहा कि उसकी दो जोड़ी चप्पलें उसके दरवाजे से चोरी हो गई हैं. युवक ने कहा कि चप्पलों के अलावा गाड़ी को साफ करने वाला कपड़ा भी चोरी हो गया है. इस मामले में पुलिस ने युवक से लिखित आवेदन ले लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रंगनाथ थाना क्षेत्र के गांधी नगर आयुध निर्माणी में रहने वाले 30 साल के अतुल कुमार गुप्ता गुरुवार की दोपहर रंगनाथ नगर थाने पहुंचा. अतुल गुप्ता ने थाने में चप्पल चोरी होने की शिकायत दी. युवक ने रंगनाथ नगर थाना प्रभारी को बताया कि 19 मई की रात्रि उसके आवास से दरवाजे के बाहर रखी 6 और 7 नंबर की दो जोड़ी चप्पल चोरी चली गई हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार: दुकान में घुसे चाेर को ग्रामीणों ने पकड़ा, बिजली के खंभे से बांधकर रातभर चप्पल से पीटा

युवक ने शिकायत में कहा कि चप्पलों से साथ ही चोर गाड़ी को साफ करने वाला कपड़ा भी ले गया है. चप्पल चोरी की शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद पुलिस मामला दर्ज किए जाने को लेकर काफी देर तक पशोपेश में रही. युवक भी चप्पलें चोरी होने का केस दर्ज करने को लेकर अड़ा रहा. आखिरकार पुलिस ने युवक से लिखित शिकायत ले ली.

Advertisement

रिपोर्टः अमर ताम्रकार

Advertisement
Advertisement