मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. घायलों का अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार सभी लोग देव स्थान पर मन्नत मांगने जा रहे थे.
हादसा शुक्रवार शाम को हुआ. खंडवा जिले के छनेरा (नया हरसूद) थाना क्षेत्र में ग्राम धनोरा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 20 लोग सवार थे. इनमें से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
परिवार के सभी लोग मन्नत मांगने जा रहे थे
हादसे में मरने वालों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद घायलों को हरदा जिले के छीपाबड़ के अस्पताल में रैफर किया गया. खंडवा के एसपी विवेक सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक ही परिवार के लोग मेढ़ापानी गांव मन्नत मांगने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.