scorecardresearch
 

MP Election: BJP ने 13 मेयर उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, ग्वालियर-इंदौर समेत 3 पर फंसा पेंच; देखें लिस्ट

MP Local Body Election: बीजेपी में इंदौर, रतलाम और ग्वालियर में प्रत्याशियों के नाम पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है. इससे पहले कांग्रेस ने 15 नगरीय निकायों के लिए मेयर उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अब तक रतलाम मेयर पद पर किसी का नाम तय नहीं किया है. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने 16 में से 13 सीटों पर मेयर उम्मीदवार किए घोषित
  • रतलाम, इंदौर और ग्वालियर पर फंसा पेंच

MP Local Body Election: मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने 16 में से 13 सीटों पर मेयर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. भोपाल से मालती राय, जबलपुर से जितेंद्र जामदार को टिकट दिया गया है. हालांकि, अभी ग्वालियर-इंदौर समेत 3 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है. 

Advertisement

बीजेपी में इंदौर, रतलाम और ग्वालियर में प्रत्याशियों के नाम पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है. इससे पहले कांग्रेस ने 15 नगरीय निकायों के लिए मेयर उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अब तक रतलाम मेयर पद पर किसी का नाम तय नहीं किया है. 

देखें पूरी लिस्ट: 

सीट उम्मीदवार
मुरैना मीना जाटव
सागर  संगीता तिवारी
रीवा प्रबोध व्यास
सतना योगेश ताम्रकार
सिंगरौली चंद्रप्रताप विश्वकर्मा
जबलपुर जितेंद्र जामदार
कटनी  ज्योति दीक्षित
छिंदवाड़ा अनंत धुर्वे
भोपाल मालती राय
खंडवा अमृता यादव
बुरहानपुर माधुरी पटेल
उज्जैन मुकेश टटवाल
देवास गीता अग्रवाल


मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहले चरण के लिए मतदान 6 जुलाई को जबकि दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को मतदान होगा. नतीजे 17 और 18 जुलाई को आएंगे. एमपी में 6 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 298 नगर परिषद के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में तीन चरणों में इस बार पंचायत चुनाव होने हैं. पहले चरण का चुनाव 25 जून, दूसरे चरण का चुनाव 1 जुलाई और तीसरे चरण का चुनाव 8 जुलाई को होगा.

Advertisement

कांग्रेस ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने भी 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मुरैना से शारदा सोलंकी, ग्वालियर से शोभा सिकरवार, सागर से निधि जैन, भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्ला, कटनी से श्रेहा खंडेलवाल, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह अन्नु, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, छिंदवाड़ा से विक्रम अहाके, रीवा से अजय मिश्रा बाबा, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, देवास से कविता रमेश व्यास, खंडवा से आशा मिश्रा और उज्जैन से महेश परमार के नाम तय किए गए हैं.

खास बात ये है कि कांग्रेस ने जिन 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उनमें से आठ महिला उम्मीदवार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement