मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी (PRO) पूजा थापक ने सुसाइड कर लिया. मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग में पूजा असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर थीं. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है.
गोविंदपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पूजा थापक ने कमरे में फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि घटना से पहले पूजा का अपने पति से विवाद हुआ था. हालांकि, आत्महत्या की वजह पति से हुआ झगड़ा है या कुछ और? फ़िलहाल पुलिस उसकी तफ्तीश जारी है.
फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल एम्स भेजा गया है और इंदौर स्थित पूजा के परिजनों (मायका पक्ष) को भोपाल बुलाया गया है. पुलिस को फ़िलहाल किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
साल 2022 में पूजा की शादी भोपाल के निखिल दुबे से हुई थी. निखिल एमपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं. दोनों का एक साल का बेटा है.