scorecardresearch
 

एक पत्नी दो पति... 24 साल की लड़की ने दो महीने में की दो शादी, वाइफ को घर ले जाने के लिए थाने में भिड़ गए दोनों हसबैंड

बालाघाट में एक महिला ने दो महीनों के अंदर ही दो शादियां कर ली. जब वो पहले पति के पास नहीं पहुंची तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद उसके दोनों पति थाने पहुंच गए और उसे अपने-अपने घर जाने के लिए अड़ गए.

Advertisement
X
महिला ने कर ली दो शादी, अब अपने-अपने घर ले जाने के लिए भड़ गए दोनों हसबैंड (फोटो- Meta AI)
महिला ने कर ली दो शादी, अब अपने-अपने घर ले जाने के लिए भड़ गए दोनों हसबैंड (फोटो- Meta AI)

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 24 साल की एक लड़की ने दो महीनों में दो शादियां कर लीं. पहले पति को पत्नी गायब दिखी तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने उसे खोजा तो पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है. अब महिला के दोनों पति पुलिस थाने में बैठकर उसे अपने-अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गए.  

Advertisement

जब पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसने पहले युवक के साथ कोर्ट मैरिज की. उसके दो महीने बाद उसने दूसरे युवक के साथ भी कोर्ट मैरिज कर ली. इस घटना का पता उस वक्त चला जब पहले पति ने पुलिस थाने में पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने महिला को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है. 

दमोह: युवक ने धोखे से की युवती से शादी, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा है दबाव

दूसरे पति के साथ रहना चाहती है महिला 

इसके बाद महिला के दोनों पति पुलिस स्टेशन पहुंच गए. यहां दोनों के बीच इस बात पर बहस होने लगी कि पत्नी को आखिर कौन ले जाएगा. इस बहस के बीच महिला ने कहा कि वह अपने दूसरे पति के साथ रहना चाहती है. वह पुराने पति को जल्द ही तलाक दे देगी.  

Advertisement

7 महीने पहले हुई थी शादी, युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ होटल में जाकर दे दी जान

आठ साल पुराना रिश्ता, दो महीने पहले की थी शादी 

पहले पति ने पुलिस को बताया कि उसका और महिला का रिश्ता आठ साल पुराना है. दो महीने पहले ही उन्होंने शादी की है. एक हफ्ते पहले पत्नी ये कहकर गई थी कि उसकी मां की तबीयत खराब है. उसके बाद वह वापस ही नहीं लौटी. अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर उसका पहला पति पत्नी के खिलाफ शिकायत करता है तो महिला के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement