मध्य प्रदेश के मंडला जिले में चुनावी ड्यूटी में लगे एक सरकारी कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह पॉलीटेक्निक कॉलेज से चुनाव संबंधी सामग्री इकट्ठा करने के बाद मंडला लोकसभा क्षेत्र में ड्यूटी वाली जगह जा रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जब उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि आदिवासी विभाग से जुड़े मनीराम कांवरे (40) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वह एक पॉलीटेक्निक कॉलेज से चुनाव संबंधी सामग्री इकट्ठा करने के बाद मंडला (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में जहां उनकी ड्यूटी लगी थी, वहां जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जब उन्हें मंडला के जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिवार को मिलेगी 15 लाख की सहायता राशि
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने उनकी मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उनके परिजनों के लिए 15 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है. उन्होंने बताया कि कांवरे की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
19 अप्रैल को मंडला में होगी वोटिंग
उन्होंने कहा, हमने मंडला में आदिवासी विभाग के अधिकारियों को कांवरे की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मंडला (एसटी) सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.