scorecardresearch
 

गुना एयरस्ट्रिप पर प्राइवेट प्लेन क्रैश, हादसे में पायलट जख्मी

मध्य प्रदेश के गुना एयरस्ट्रिप पर एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में घायल हुए पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसी बड़ी क्षति की जानकारी नहीं है.

Advertisement
X
गुना एयरस्ट्रिप पर प्लेन क्रैश
गुना एयरस्ट्रिप पर प्लेन क्रैश

गुना की एयरस्ट्रिप पर एक प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट जख्मी हो गए हैं. बताया जाता है कि लेंडिंग के दौरान हवाई पट्टी से प्लेन फिसल गया, इस कारण से हादसा हो गया. हादसे का शिकार हुआ विमान CESSNA 152 प्लेन है. 

Advertisement

एयरस्ट्रिप पर कैश होने वाला प्लेन बेलागवी एविएशन एंड स्पोर्ट्स इंटरप्राइजेज (BASE) का है. विमान टू सीटर बताया जा रहा है. हादसे के बाद विमान को उड़ा रहे पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर कैंट पुलिस मौजूद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement