कटनी में जुहली ग्राम के पास सुरकी टैंक मोड़ पर कार और बस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चाल युवकों की मौत हो गई. जान गंवाने वाले सभी चारों युवक कटनी जिले के रहने वाले हैं. दर्दनाक पहलू यह है कि हादसे में मारे गए दो युवकों के परिजनों की बीते दिनों ज़ुहली गांव में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से मौत हुई थी. अब परिवार के दो और लोगों की मौत हो गई.
कटनी के एनकेजे थाना अन्तर्गत जुहली मोड़ के पास सुरखी टैंक मोड़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार एक बस और कार में सीधी भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा जिस जगह हुआ इसे ब्लेक स्पॉट के रूप में जाना जाता है.
घटना में स्विफ्ट कार में सवार 4 युवकों की मौत हो गई. दो युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो युवक की मौत इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में हो गई. जुहली निवासी दुबे परिवार के लिए यह हादसा कहर बनकर आया है. हादसे में दो युवक दुबे परिवार के हैं. बीते दिनों इसी परिवार के दो और सदस्यों को मौत कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से हो गई थी.
सड़क हादसे में जुहली निवासी प्रियांशु दुबे, रोहन दुबे ,अतुल मिश्रा और राज निषाद की मौत हुई है. जुहली गांव में कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने से चार लोगों की मौत हुई थी. इसमें दुबे परिवार के दो युवक भी शामिल थे. आज कार और बस में हुई घटना में जिन दो युवकों की मौत हुई, वे दोनों भी दुबे परिवार के हैं. घटना के बाद से ही परिजनों को का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया है. स्थानीय सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.