खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह वन रेंज कारियामल में एक घर के लोग उस समय दंग रह गए, जब पलंग के अंदर विशालकाय अजगर दिखाई दिया. इसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. तब तक अजगर को देखने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
सोसायटी फॉर एनिमल एंड वेलफेयर के सदस्यों ने घर से करीब 8 फीट लंबे मादा अजगर(इंडियन रॉक पाइथॉन)का रेस्क्यू किया. आश्चर्य की बात ये रही कि अजगर पलंग के बॉक्स के अंदर आराम से कुंडली मारकर बैठा था.
पलंग के बॉक्स में बैठा था 8 फीट का अजगर
परिवार के सदस्यों ने जब पलंग के बॉक्स को खोला तो उसमें कपड़ों पर ही अजगर कुंडली मारे बैठा हुआ था. ये देख घरवाले घबरा गए. परिजनों की सूचना पर संस्था के सदस्यों ने अजगर का रेस्क्यू किया. सोसाइटी फॉर एनिमल एंड वेलफेयर के सदस्यों ने कहा जंगल में घर होने से अजगर कहीं से आकर पलंग के बॉक्स में घुस गया था.
अजगर को देखने जमा हो गई भीड़
संस्था के प्रमुख टोनी शर्मा ने बताया कि करियामाल में दीपक वर्मा ने फोन से सूचना दी कि उनके घर में अजगर है. वहां पहुंचने पर देखा की घर में बिस्तर की पेटी में अजगर बैठा हुआ है. इस दृश्य को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. वे लोग इस अजगर का रेस्क्यू देखने के लिए काफी देर तक घर में मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Video: वॉशिंग मशीन का ढक्कन खोलते ही उड़े होश, अंदर फन फैलाए बैठा था कोबरा
जंगल से आकर पलंग के बॉक्स में घुस गया था अजगर
संस्था के सदस्यों अजय कौशल और अथर्व शर्मा ने पलंग के बॉक्स से अजगर का रेस्क्यू किया. एनिमल वेलफेयर के सदस्यों ने सुरक्षित रेस्क्यू करके वन विभाग को सूचना दे दी. इसके बाद वन क्षेत्र में अजगर को छोड़ दिया गया. टोनी ने बताया कि करियामाल में घर के आसपास जंगल है हो सकता है कि अजगर जंगल में से घर में आ गया हो. वहीं पलंग का बॉक्स खुला होने पर अंदर जाकर बैठ गया हो. पहले भी घर के आसपास सांप और अजगर निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.