scorecardresearch
 

MP: विदिशा में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत, पीड़ित परिवार को मुआवजे का ऐलान

विदिशा के भीलाखेड़ी गांव में खेत पर काम करने गए मां-बेटे की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा के सांसद शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया गया है.

Advertisement
X
विदिशा में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत
विदिशा में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत हो गई. बताया गया है कि मां-बेटे खेत पर काम करने के लिए गए थे, उसी शाम अचानक बादल गरजे और बिजली गिर गई. इस हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर विदिशा से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है.

Advertisement

विदिशा की लटेरी तहसील के अंतर्गत आने वाले भीलाखेड़ी गांव में खेत पर काम करने गए मां-बेटे की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय सेठानी यादव और उनके 13 साल के बेटे बृजपाल यादव के रूप में हुई है. दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. 

शिवराज ने जताया शोक, मिलेगा मुआवजा 

यह घटना केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा में हुई. शिवराज ने इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने X पर लिखा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. स्थानीय एसडीएम अनुभा जैन ने परिजनों को आठ लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाने की बात कही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement