scorecardresearch
 

MP में कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

एमपी के अलीराजपुर जिले में कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि कांग्रेस विधायक के बेटे पर महिला को सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप है.

Advertisement
X
MP में कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज (फोटो- Meta AI)
MP में कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज (फोटो- Meta AI)

मध्य प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पटेल के खिलाफ एक महिला को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि अलीराजपुर जिले की दामिनी ठाकुर ने इस सप्ताह की शुरुआत में खुदकुशी कर ली थी.  

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी द्वारा बार-बार मिल रही धमकियों को बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण अलीराजपुर की दामिनी ठाकुर ने सुसाइड कर लिया. आरोपी 25 वर्षीय महिला पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी पुष्पराज सिंह पटेल जोबर सीट से कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल का बेटा है.  

एसपी ने क्या बताया?  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अलीराजपुर के एसपी राजेश व्यास ने कहा, "महिला के परिवार के सदस्यों ने शिकायत की कि पुष्पराज सिंह पटेल उस पर शादी करने के लिए दबाव डाल रहे थे. आरोपी ने दामिनी ठाकुर और उसके मंगेतर को बार-बार धमकी दी थी, जिससे उसकी सगाई में बाधा उत्पन्न हुई. 2019 में पटेल की धमकियों के कारण ठाकुर की पहली सगाई टूट गई. 2024 में उनकी दूसरी सगाई के साथ भी ऐसी ही स्थिति सामने आई." 

Advertisement

'खिलाफ बोले तो गोली मार देंगे', शख्स ने कांग्रेस के पूर्व विधायक और साथियों पर दर्ज कराई FIR

2019 में पहली सगाई और अब दूसरी सगाई टूट गई थी  

एसपी ने बताया कि महिला की पहली सगाई 2019 में वडोदरा के एक व्यक्ति से हुई थी. आरोपी पुष्पराज पटेल ने उसके मंगेतर को बार-बार धमकी दी और उस पर हमला भी किया, जिसके कारण सगाई रद्द हो गई.  

उन्होंने आगे कहा कि दामिनी ठाकुर की दूसरी सगाई 2024 में वडोदरा के दूसरे व्यक्ति से हुई थी, लेकिन पटेल ने उसके भाई और मंगेतर को धमकी दी, जिससे सगाई टूटने की आशंका पैदा हो गई और महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement