scorecardresearch
 

बाढ़ की वजह से नहीं पहुंची एम्बुलेंस, आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' स्टाइल में महिला की हुई डिलीवरी, वीडियो कॉल पर थीं डॉक्टर

सिवनी में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी बॉलीवुड फिल्म 'थ्री इडियट्स' की तर्ज पर हुई. डॉ. मनीषा सिरसाम ने बताया कि महिला रवीना को अचानक दर्द शुरू हो गया और नाले में बाढ़ आ जाने की वजह से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद प्रशिक्षित दाई रेशना वंशकार को मौके पर भेजा गया और मैंने फोन पर उन्हें निर्देश दिए.

Advertisement
X
एमपी में आमिर की 'थ्री इडियट्स' स्टाइल में डिलीवरी
एमपी में आमिर की 'थ्री इडियट्स' स्टाइल में डिलीवरी

मध्य प्रदेश के सिवनी में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' की तर्ज पर हुई. मंगलवार को जोरावाडी गांव की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा हुई. परिजनों ने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया. लगातार हो रही बारिश की वजह से गांव के पास नाले में बाढ़ आई और एम्बुलेंस महिला तक नहीं पहुंच सकी. तुरंत ही इसकी जानकारी सरकारी अस्पताल की डॉक्टर मनीषा सिरसाम को दी गई. 

Advertisement

डॉक्टर सिरसाम ने आशा कार्यकर्ता से बात कर गांव की प्रशिक्षित दाई से संपर्क किया और महिला के घर भेजा. इसके बाद डॉ. मनीषा फोन पर दाई को डिलीवरी के बारे में बताती रहीं और महिला का सुरक्षित प्रसव करवा दिया. महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, नाले में बाढ़ का पानी कम होने के बाद महिला और दोनों बच्चों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला और उसके दोनों बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हैं. 

फाइल फोटो

थ्री इडियट्स की तर्ज पर हुई महिला की डिलीवरी

इस पर डॉ. मनीषा सिरसाम ने बताया कि महिला रवीना को अचानक दर्द शुरू हो गया और नाले में बाढ़ आ जाने की वजह से महिला को लेने गई एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद आशा कार्यकर्ता से बात करके गांव की प्रशिक्षित दाई रेशना वंशकार को मौके पर भेजा गया और मैं लगातार फोन पर उन्हें डिलीवरी के बारे मं बताती रही, जिसके बाद महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.

Advertisement

महिला और उसके जुड़वां बच्चे स्वस्थ

इस अनोखी डिलीवरी के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. महिला और उसका परिवार बेहद खुश है. डॉक्टर ने बताया कि कुछ दिन में महिला को उसके घर भेज दिया जाएगा.  

Live TV

Advertisement
Advertisement