scorecardresearch
 

जॉर्ज पंचम के दौर के सोने के सिक्के, जो गुजरात से MP तक बन गए हैं रहस्य

अलीराजपुर जिले में सोंडवा थाने के टीआई विजय देवड़ा और तीन कांस्टेबल पर सोने के 240 सिक्के चोरी करने का आरोप है. इसको लेकर जांच अब गुजरात के नवसारी जिले में केंद्रित हो गई है. एसआईटी की दूसरी टीम शिकायत करने वाले परिवार को लेकर गुजरात पहुंच गई है और वहां जांच कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

एमपी के अलीराजपुर में चार पुलिसवालों ने आदिवासी परिवार से सोने के 240 सिक्के चोरी किए थे. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इसको लेकर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामलों में थाना प्रभारी समेत चारों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.  

Advertisement

अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के टीआई विजय देवड़ा और तीन कांस्टेबल पर सोने के 240 सिक्के चोरी करने का आरोप है. इसको लेकर जांच अब गुजरात के नवसारी जिले में केंद्रित हो गई है. एसआईटी की दूसरी टीम बैजड़ा गांव की रमकुबाई और उसके परिवार को लेकर गुजरात गई है और वहां बेलीमोरा गांव में उस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है, जिसके मकान को तोड़ने का ठेका रमकुबाई परिवार ने लिया था.  

खुदाई में मिले थे 240 सोने के सिक्के

साथ ही बेलीमोरा पुलिस और राजस्व विभाग से भी यह जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है कि क्या सोने के सिक्के चोरी होने के मामले में उन्हें कोई शिकायत मिली है. इस मामले में फरियादी बनी रमकुबाई का कहना है कि नवसारी के बेलीमोरा गांव में एक पुराने मकान को गिराने के दौरान खुदाई में उसे और उसके परिवार को यह सोने के 240 सिक्के मिले थे और वह इन सिक्कों को लेकर अपने गांव बैजडा आ गए थे और उन्हें अपने घर की कच्ची जमीन में गाड़ दिया था. इसी बीच सोंडवा थाने के टीआई विजय देवड़ा और कांस्टेबल राकेश, वीरेंद्र, सुरेंद्र सिविल ड्रेस में उसके घर पहुंचे और उनसे बदसलूकी. आरोप है कि मारपीट कर उनके सिक्के लेकर चले गए. इस मामले में 20 जुलाई को पुलिस से शिकायत की गई और 21 जुलाई को पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.  

Advertisement

तीन कांस्टेबल की गिरफ्तारी के प्रयास

इस मामले में गठित SIT की दूसरी टीम आरोपी निलंबित टीआई विजय देवड़ा और तीन अन्य कांस्टेबलों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. साथ ही चोरी किए गए सिक्कों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच बैजड़ा गांव के उस घर से पुलिस को एक गिरा हुआ सिक्का खुदाई में मिला है, जिसका स्थानीय बाजार में परीक्षण करवाए जाने पर वह सिक्का ब्रिटिश टकसाल में 1922 में बना पाया गया जो लिमिटेड एडिशन था.  

एक सिक्के का वजन 7 ग्राम से ज्यादा

इस सिक्के का वजन 7.08 ग्राम निकला है और सिक्के पर ब्रिटिश किंग जार्ज पंचम का चित्र है. SIT को उम्मीद है कि सभी सिक्के इसी श्रेणी के होने के आसार हैं. एसआईटी प्रमुख एस एस सेंगर का कहना है कि हम दो दिशाओं में जांच कर रहे हैं साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास के अलावा सिक्कों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.  

वहीं दूसरी ओर गुजरात टीम भेजकर नवसारी जिले में सिक्के जहां मिले वहां के लोगों से फरियादी का परीक्षण करवाया गया है. जिसके परिवार के द्वारा वहां 11 दिन मजदूरी करने की पुष्टि हुई है. अब इस चर्चित मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी से ही मामला आगे बढ़ने की उम्मीद है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement