scorecardresearch
 

अटल बिहारी से लेकर सुषमा स्वराज तक... MP की इस सीट से जीत चुके हैं BJP के कई दिग्गज, अब शिवराज पर दांव 

बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट पर उतारा है. एमपी की यह सीट बीजेपी-जनसंघ का गढ़ मानी जाती रही है. इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे दिग्गज नेता जीत हासिल कर चुके हैं. खुद शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. 

Advertisement
X
अटल बिहारी वाजपेयी, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
अटल बिहारी वाजपेयी, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Loksabha Elections BJP List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो गया है. एमपी में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नाम पर थी कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ाया जाएगा. लिस्ट आने के बाद फाइनल हो गया कि शिवराज अपनी पुरानी सीट से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे, जिससे वो पहले भी 5 बार चुनाव जीतकर संसद जा चुके हैं.  

Advertisement

बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट (Vidisha Seat) पर उतारा है. एमपी की यह सीट बीजेपी-जनसंघ का गढ़ मानी जाती रही है. इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) जैसे दिग्गज नेता जीत हासिल कर चुके हैं. खुद शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. 

टिकट मिलने पर क्या बोले शिवराज सिंह?  

शिवराज सिंह ने अपने नाम का ऐलान होते ही कहा कि मध्य प्रदेश की जनता के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहते हैं. बीजेपी राज्य की सभी 29 सीटें जीतेगी. हम सब मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पीएम मोदी के नारे को दोहराते हुए कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार. उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनाव में जीत को लेकर चर्चा हुई है. पार्टी कार्यकर्ता की तरह मैं पूरी शक्ति के साथ चुनाव लडूंगा. 

Advertisement

विदिशा से अटल बिहारी ने भी लड़ा था चुनाव 

शिवराज सिंह चौहान 1991 से लगातार विदिशा सीट से चुनाव जीत रहे थे. उसके बाद जब 2005 में वह राज्य के मुख्यमंत्री बने, उसके बाद उन्होंने बुधनी से विधानसभा चुनाव लड़ा. बुधनी विधानसभा क्षेत्र भी विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी (1991), सुषमा स्वराज (2009 और 2014) में जीत हासिल की थी. वहीं पत्रकार रामनाथ गोयनका ने भी 1971 में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.  

किन सीटों पर प्रत्याशियों का नहीं हुआ ऐलान 

बीजेपी ने 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसके अलावा उज्जैन, इंदौर, छिंदवाड़ा, धार और बालाघाट सीटों को होल्ड पर रखा गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह जिला उज्जैन है. यह सीट एमपी की सबसे वीवीआईपी सीट रही है. वहीं छिंदवाड़ा पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ रहा है और 2014-19 में मोदी लहर के बावजूद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. 

2019 में 28 सीटों पर बीजेपी को मिली थी जीत 

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के चुनावों में कांग्रेस को बुरी तरह हराया था. जहां बीजेपी को 29 में 28 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट मिली थी. कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल की थी. इससे पहले 2014 के चुनाव में कांग्रेस सिर्फ दो ही सीट हासिल कर पाई थी, जिनमें गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और छिंदवाड़ा से नकुलनाथ शामिल थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement