scorecardresearch
 

शराब दुकान के बाहर गायें बांधकर उमा भारती का विरोध, दिया 'शराब नहीं दूध पियो' का नारा

उमा भारती का कहना है कि धार्मिक नगरी में शराब की दुकान का क्या काम? राजस्व के चक्कर में रामराजा सरकार के दरवाजे पर ही शराब की दुकान खोल ली गई, जबकि दुकान का आवंटन गांव में किया गया था.

Advertisement
X
उमा भारती ने शराब दुकान के सामने बांधी गायें
उमा भारती ने शराब दुकान के सामने बांधी गायें

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में चल रही अवैध शराब की दुकान के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विरोध प्रदर्शन किया. शराब दुकान के बाहर उमा भारती ने गाय को खूंटे से बांध दिया और शराब नहीं दूध पीयो का नारा दिया. 

Advertisement

'धार्मिक नगरी में शराब की दुकान का क्या काम?'

पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों निवाड़ी जिले की धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा में है. उमा भारती का कहना है कि धार्मिक नगरी में शराब की दुकान का क्या काम? राजस्व के चक्कर में रामराजा सरकार के दरवाजे पर ही शराब की दुकान खोल ली गई, जबकि दुकान का आवंटन गांव में किया गया था. इसी का विरोध करने के लिए उमा भारती ओरछा पहुंचीं और यहां के विवेकानंद तिराहे पर स्थित शराब की दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 

शराब की दुकान के बाहर बांध दी गायें

गुरूवार सुबह उमा भारती शराब की दुकान के पास पहुंची और पांच छह गायों को दुकान के बाहर खूंटे से बांधकर उन्हें चारा खिलाने लगीं. उमा भारती ने साफ कह दिया है कि यह दुकान यहां से हटनी चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए हुए बयान पर उमा भारती ने कहा कि उस बारे में आपको अखिलेश यादव से पूछना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वो तो राम भक्तों पर गोली चलाने वाली पार्टी है उनसे आप क्या आशा करोगे. उमा भारती ने कहा कि हमें आलोचनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए और कोई आलोचना करता है तो इससे तुलसीदासजी के ग्रंथों पर कोई फर्क नहीं पड़ता, श्रीराम की छवि पर कोई असर नहीं पड़ता.

Advertisement

 उन्होंने कहा कि मैं यहां कोई दिखावा नहीं कर रही सिर्फ समाज को संदेश दिया है कि शराब नहीं दूध पियो. दूसरा संदेश है- गौ समाज की जिम्मेदारी है और शराब सरकार की जिम्मेदारी है. गौ की सेवा समाज करे और शराब पर नियंत्रण सरकार करे. उमा भारती ने साफ कहा कि यदि नई शराब नीति में यह दुकान नहीं हटी तो फिर सब चीजें मेरे हाथ में होगी, फिर मेरे मन में जो आएगा मैं वो करूंगी. 

18 हजार दुकानों से 14 हजार करोड़ का राजस्व

उमा भारती ने कहा कि यहां पर जो ठेका खुला है वो यहां से ढाई किलोमीटर दूर एक गांव के लिए आवंटित था. आबकारी अधिकारियों ने ज्यादा राजस्व की वसूली के लिए यहां जगह दे दी. यह दुकान मुख्य मार्ग से 50 मीटर की दूरी पर भी नहीं है. भारती ने कहा- यहां सारे नियमों का उल्लंघन हुआ है. दुकान का जनता, मीडिया, छात्रों के साथ-साथ भाजपा ने विरोध किया, लेकिन सभी को डांट पड़ी. मुझे पता चला तो सरकार ने मेरे कहने पर यहां नोटिस दिया, लेकिन ये कोर्ट से स्टे ले आए. उन्होंने कहा कि इसमें विधि विभाग की भूल मानती हूं, उन्हें कहना चाहिए था कि लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 18 हजार दुकानें है जिनसे 14 हजार करोड़ के राजस्व की वसूली है. 

Advertisement

'शराब को लेकर पांच परामर्श दिए हैं मैंने'

उमा भारती ने कहा कि मैंने पांच परामर्श दिए हैं. इसमें पहला है शिक्षण संस्थानों से एक किलोमीटर की दूरी, दूसरा सभी धार्मिक स्थानों से आधा किलोमीटर की दूरी, तीसरा सभी मजूदरों की बस्तियों से आधा किलोमीटर की दूरी, चौथा अस्पतालों से आधा किलोमीटर की दूरी की बात कही है. उमा भारती ने कहा कि इसकी वजह से कितनी लोगों के जीवन बर्बाद हो रहे है, कितनी महिलाओं का सम्मान संकट में पड़ रहा है.यह दुकान अकेली नहीं है. ऐसी मध्यप्रदेश में 18 हजार दुकानें है जो पूरे मध्यप्रदेश के भविष्य  को झोंक रही हैं और सभी को शराब के नशे में बहा देंगी. 

'पूरे प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी के समर्थन में हूं'

उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी के समर्थन में हूं, लेकिन इतनी हिम्मत नहीं है तो इतना ही नियंत्रण कर लो. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का दो लाख करोड़ का बजट है, डेढ़ हजार करोड़ के राजस्व की हानि होगी तो कही से भी कवर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मउरानीपुर के पास केदारेश्वर महादेव में 10 फरवरी को भारत की पहली गौ अदालत लगाई जाएगी. इसमें गाय हिंदू समाज से मांग करेगी कि हम सरकार की नहीं पूरे समाज की जिम्मेदारी हैं. उमा भारती ने कहा कि शराब की नीति से आय कमाकर जो सरकार चलती है वो ऐसी मां है जो बच्चों का खून पीकर जिंदा रहती हो. 

Advertisement

कांग्रेस या आप को ज्वाइन करने की बात पर क्या बोलीं भारती?

उन्होंने कहा कि सारी जनकल्याणकारी नीतियां शराब में बह जाती हैं, ऐसी राजस्व वसूली का कोई फायदा नहीं है. उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वीकार किया है कि हमारी वर्तमान शराब नीतियों में कमियां खामियां हैं और हम बाबा रामदेव आदि से विचार विमर्श कर नई शराब नीतियों में उन कमियों को दूर करेंगे. सरकार की शराब नीति के विरोध वाले सवाल पर उमा भारती ने कहा कि मेरा पार्टी और मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत द्वेष नहीं है, यह सिद्धांतों की बात है, हमें अपनी बात रखने का खुला अधिकार है. कांग्रेस या आप पार्टी को ज्वाइन करने वाले सवाल पर उमा भारती ने छी-छी करते हुए कहा कि कौन घटिया बुद्धि का आदमी है जो ऐसी बात कह रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ऐसी बात बोलेंगे तो उनका सर्वनाश हो जाएगा, उनको लेने के देने पड़ जाएंगे.


 

Advertisement
Advertisement