मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य के निर्वाचन आयुक्त ने इसकी घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश में तीन चरणों में इस बार पंचायत चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 25 जून, दूसरे चरण का चुनाव 1 जुलाई और तीसरे चरण का चुनाव 8 जुलाई को होगा.
जिला कलेक्टर 30 मई को सभी पदों के लिए चुनावों की अधिसूचना जारी कर देंगे और पुनर्मूल्यांकन रोस्टर की घोषणा करेंगे. नामांकन उसी दिन शुरू होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम डेट 6 जून है.
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है और उसी दिन चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जाएंगे. इस बार मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में कुल 39378502 लोग हिस्सा लेंगे.
वहीं बात अगर वोटों की काउंटिंग की करें तो पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव नतीजे 14 जुलाई को घोषित किए जाएंगे जबिक 15 जुलाई को पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम का ऐलान होगा.
चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि 30 मई को सभी जिले के कलेक्टर चुनाव की सूचना प्रकाशित करेंगे और उसके बाद नामांकन शुरू हो जाएगा.
उन्होंने कहा, नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख छह जून होगी जबकि सात जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे जिसके तहत 8702 ग्राम पंचायतें हैं.
वहीं दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायतों के 7,661 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे और तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायतों के 6,649 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: