MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश के मुरैना में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. मरने वाला शख्स मतदान करने के बाद घर वापस जा रहा था. यह घटना बीलपुरा मतदान केंद्र के बाहर की है. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुरैना में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भारी हिंसा देखने को मिली. यहां बीलपुरा मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद विनोद नाम का व्यक्ति घर जा रहा था, तभी मतदान केंद्र के बाहर अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. इसमें विनोद समेत चार लोगों को गोली लग गई. विनोद की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबाह सिविल हॉस्पिटल में रखवाया गया है. एसपी आशुतोष बागरी ने कहा कि बीलपुरा में घटना हुई है, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
भिंड में मतपेटी लूटने की कोशिश, हमले में तहसीलदार घायल
भिंड में पंचायत चुनाव में तहसीलदार पर हमले की घटना सामने आई है. उपद्रवियों ने मतदान केंद्र में घुसकर मतपेटी लूटने का प्रयास किया. तहसीलदार जब मतदान दल को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे तो उपद्रवियों ने तहसीलदार की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस हमले में तहसीलदार राजकुमार घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अंबाह सिविल हॉस्पिटल लाया गया है.
पोलिंग क्रमांक 30 गूंज बधा गांव में मतदान के बाद उपद्रवियों ने वोटिंग के बाद मतपेटियां लूटने का प्रयास किया. अंबाह तहसीलदार राजकुमार मतदान दल को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे थे, तभी उपद्रवियों ने लाठी-डंडे और हथियारों से तहसीलदार राजकुमार की गाड़ी हमला कर दिया. हमले में तहसीलदार के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गए. उनकी गाड़ी का कांच भी फूट गया. मुश्किल से जान बचाकर तहसीलदार मतदान दल को लेकर निकल पाए. घायल तहसीलदार उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल अंबाह पहुंचे हैं. मतदान दल में शामिल शिक्षक बलराम ने बताया कि उन्हें उपद्रवियों ने चारों तरफ से घेर लिया था.
दतिया में फायरिंग कर लूटी मतपेटी, अब दोबारा होगा मतदान
दतिया के बरोदी मतदान केंद्र पर पहुंची महिलाओं में पहले वोट डालने को लेकर विवाद हो गया. मतदान केंद्र पर कुछ असाममजिक तत्व घुसकर फायरिंग के बाद मतपेटी लूट ले गए. लूटी गई मतपेटी को बाहर ले जाकर बदमाशों ने तोड़ दिया और उसमें पानी भर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मतदान अधिकारियों से बात की और मतदान पेटी में पानी भरने के कारण पुनः मतदान कराने का निर्णय लिया. अब यहां 48 घंटे के अंदर फिर से मतदान करवाया जाएगा. पुलिस मतपेटी लूटने वालों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने मतदान केंद्र में उत्पात किया है, हम उन पर कार्रवाई करेंगे.