scorecardresearch
 

MP: पटवारियों की कलमबंद हड़ताल जारी, माताजी टेकरी पहुंचकर की प्रार्थना

MP News: आंदोलित पटवारियों का कहना है कि वे करीब 25 साल से ग्रेड-पे समयमान वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोत्तरी और तकनीकी संसाधनों में कमी सहित अन्य मांगें कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है. 

Advertisement
X
पटवारियों ने मां चामुण्डा के श्री चरणों में चुनरी चढ़ाकर प्रार्थना की.
पटवारियों ने मां चामुण्डा के श्री चरणों में चुनरी चढ़ाकर प्रार्थना की.

मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर देवास जिले के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर हैं. हड़ताल के 15 वें दिन आज सोमवार को जिले के सभी पटवारियों द्वारा स्थानीय मंडूक पुष्कर से विभिन्न मार्ग होते हुए माता टेकरी तक चुनरी यात्रा निकाली और माता चामुण्डा और माता तुलजा भवानी को चुनरी ओढ़ाई. चुनरी यात्रा में महिला पटवारी केसरिया रंग की साड़ी पहने हुई थीं. बैंड पर माता के धार्मिक भजन के साथ पटवारी चुनरी लेकर निकले.

Advertisement

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे ने बताया, मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर मप्र के 19 हजार पटवारियों के साथ देवास जिले के भी 400 पटवारी हड़ताल पर हैं. हमारी हड़ताल 28 अगस्त से शुरु हुई थी और आज अलग-अलग क्रम में हड़ताल का 15 वां दिन है. मां राज राजेश्वरी, मां तुलजा भवानी और मां चामुण्डा के श्री चरणों में चुनरी चढ़ाकर प्रार्थना की. वे हमारे मप्र के मुख्यमंत्री को आदेशित करें. ताकि हमारी मागों का निराकरण जल्द कर सके. 

आंदोलित पटवारियों का कहना है कि वे करीब 25 साल से ग्रेड-पे समयमान वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोत्तरी और तकनीकी संसाधनों में कमी सहित अन्य मांगें कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है. 

पटवारियों का यह भी कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होतीं, हम यह आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे.यदि शिवराज सरकार हमारी मांगों पर जल्द ही अमल नहीं करती है, ऐसी स्थिति में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की होगी. 

Advertisement

खास बात यह भी है कि इसमें अब राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के खास और टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल ने मौका मिलते ही बैंड वाले से माइक अपने हाथों में लेकर यह कहा कि आप लोगों की मांगें पूरी हों, इस बहरी सरकार के कानों में जूं रेंगे और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यह नहीं भी मानते हैं तो बस 2 महीने की बात है, जैसे ही हमारी सरकार बनती है आपको विश्वास दिलाता हूं कि पहले ही महीने में पटवारी संघ की मांगें पूरी की जाएंगी. आप लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, आपको और ताकत से यह लड़ाई लड़नी होगी. देखें Video:-

 

Live TV

Advertisement
Advertisement