मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को भारतीय पंचांग यानी समय गणना प्रणाली पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी (Vikramaditya Vedic Clock) का वर्चअल उद्घाटन करेंगे. जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक यह दुनिया की पहली ऐसी घड़ी है. इसके अलावा पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिए राज्य में कई विकासात्मक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि समय गणना की भारतीय प्रणाली दुनिया की सबसे पुरानी, सूक्ष्म, शुद्ध, त्रुटि रहित, प्रामाणिक और विश्वसनीय प्रणाली है. इस सबसे विश्वसनीय प्रणाली को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के रूप में उज्जैन में फिर से स्थापित किया जा रहा है. दुनिया भर में, उज्जैन से निर्धारित और प्रसारित समय का पालन किया जाता है. भारतीय खगोलीय सिद्धांत और ग्रह नक्षत्रों की गति के आधार पर भारतीय समय गणना में समय का सबसे छोटा अंश शामिल किया जाता है.
यह घड़ी अन्य बातों के अलावा संवत, मास, ग्रहों की स्थिति, चंद्रमा की स्थिति, पर्व, शुभ शुभ मुहूर्त, घटी, नक्षत्र, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के बारे में भी जानकारी मुहैया करेगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि वैदिक घड़ी भारतीय समय गणना की परंपरा को बहाल करने की एक कोशिश है.