scorecardresearch
 

BJP की महिला नेता का घर बन गया था जुआ-सट्टे का हेडक्वार्टर, रेड मारी तो पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

MP News: पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर से आसपास के गांवों में जुआ सट्टा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. यह घर भाजपा नेत्री और जनपद पंचायत खंडवा की सदस्य ज्योति यादव का है. पति दीपक यादव भी भाजपा के नेता हैं. उन्हें सत्ताधारी दल से जुड़े होने के चलते यह गुमान था कि पुलिस उनके यहां कभी नहीं आ सकती, लेकिन पुलिस ने यह भ्रम तोड़ दिया. 

Advertisement
X
पुलिस को धमकी देती BJP की महिला नेत्री.
पुलिस को धमकी देती BJP की महिला नेत्री.

MP News: खंडवा पुलिस को जब पुख्ता जानकारी मिली कि समीपस्थ ग्राम जावर में भाजपा नेत्री और जनपद पंचायत सदस्य के घर पर जुआ सट्टा चल रहा है तो उसने दबिश देकर इस अवैध कारोबार को मय सबूत के पकड़ा। इधर जैसी की आशंका थी कि सत्ता के मद में चूर भाजपा नेत्री और उसके परिजनों ने उल्टा पुलिस को ही न केवल खरी खोटी सुनाई बल्कि वर्दी उतारने की धमकी तक दे डाली। 

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली थी कि जावर गांव में एक घर से आसपास के गांवों में जुआ सट्टा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. यह घर भाजपा नेत्री और जनपद पंचायत खंडवा की सदस्य ज्योति यादव का है. पति दीपक यादव भी भाजपा के नेता हैं. उन्हें सत्ताधारी दल से जुड़े होने के चलते यह गुमान था कि पुलिस उनके यहां कभी नहीं आ सकती, लेकिन पुलिस ने यह भ्रम तोड़ दिया. 

एसपी वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में गुरुवार को टीआई जीपी वर्मा, एएसआई रणजीत सिंह और उनकी टीम ने जनपद पंचायत सदस्य ज्योति के घर की घेराबंदी कर जब दबिश दी तो वहां एक कमरे में जुआ तो दूसरे कमरे में सट्टा चला रहे थे. ज्योति, दीपक के अलावा बेटे रौनक व जीवनलता के पर्स से सट्टा पर्चियां मिलीं. चारों के कब्जे से 19 सट्टा पर्ची, दो मोबाइल, रजिस्टर, लीड व 10170 रुपए बरामद किए हैं. 

Advertisement

जुआ-सट्टे का हेडक्वार्टर

पुलिस ने बताया कि दूसरे कमरे में जुआ खेल रहे आरोपी दिलीप  यादव, रघुवीर सिंह निवासी जावर, शैलेंद्र और राकेश निवासी तलवड़िया ताश पत्तों और फड़ में रखे10050 रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़े गए. आरोपियों ने अपने घर को जावर के आसपास के गांवों का हेडक्वार्टर बना रखा था. दीपक पर जुआ-सट्टे के दो मामले पहले से भी दर्ज हैं. पुलिस ने भाजपा नेत्री ज्योति यादव , और उसके पति दीपक समेत सास जीवनलता बाई और बेटे रौनक को भी गिरफ्तार किया है. चारों पर जुआ और सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. 

वर्दी उतरवाने की धमकी 

इस कार्रवाई के दौरान ज्योति यादव पुलिस को रोकती रही और कार्रवई में बाधा भी डालने का प्रयास किया. जब पुलिस प्रभाव में नहीं आई तो उसने पुलिस अधिकारियों को वर्दी उतारने की धमकी तक दे डाली. अब वह वीडियो वायरल हो रहा है जिससे भाजपा को भी शर्मसार होना पड़ रहा है कि उसके नेता और कार्यकर्ता किस तरह आपराधिक गतिविधियों में संल्पित हैं. हालांकि, पुलिस को इस बात का अंदाज़ा था कि मामला सत्ताधारी दल के नेता से जुड़ा होने से उन्हें भी दिक्कत हो सकती है, इसलिए न केवल उसने पुख्ता सबूत जुटाये बल्कि पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कर ली. देखें Video:-

Advertisement

 

टीआई जीपी वर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि एक घर से आसपास के गांवों में जुआ सट्टा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. पुलिस ने दीपक यादव के घर दबिश देकर एक कमरे में जुआ तो दूसरे कमरे में सट्टा चलना पाया. ज्योति, दीपक के अलावा बेटे रौनक व जीवनलता के पर्स से सट्टा पर्चियां मिलीं. चारों के कब्जे से 19 सट्टा पर्ची, दो मोबाइल, रजिस्टर और 10 हजार 170 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस का बयान:-

आरोपियों ने अपने घर को जावर के आसपास के गांवों का हेडक्वार्टर बना रखा था. पुलिस ने ज्योति यादव , उनके पति दीपक और उसकी सास जीवनलता बाई और बेटे रौनक को भी गिरफ्तार किया है. चारों पर जुआ और सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement