मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर बाइक सवार युवक बाढ़ के पानी में पुल पार कर रहा था. पुल के बीच में पहुंचते ही उसका संतुलन बिगड़ा और वो बाइक के साथ नदी में बह गया. यह देखकर मौके पर मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे. करीब 30 से 40 फीट दूर युवक बाइक के साथ बहता गया और तैर कर किसी तरह किनारे पर पहुंचा. कुछ देर बाद पानी कम हुआ तो उसकी बाइक भी मिल गई.
घटना सोमवार सुबह 10 बजे जिले के बनखेड़ी क्षेत्र में ओल नदी के ऊपर बने पुल की है. बाढ़ का पानी होने के दौरान युवक पुल पार कर रहा था. बीच पुल पर पहुंचते ही बाइक का संतुलन बिगड़ा और युवक बाइक सहित नदी में बह गया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम सहित भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, संभाग में 64.5 से 204.4 मिलीमीटर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश का दौर जारी है. ऊपरी इलाकों में तेज बारिश के कारण तवा बांध का जलस्तर भी बढ़ रहा है. नर्मदा नदी का जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है.