scorecardresearch
 

MP Rains: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से आफत, कई जिलों में स्कूल बंद, जानें क्यों हो रही इतनी बरसात?

Madhya Pradesh Rains: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश जारी है. इसके चलते हालात खराब हो गए हैं. मंगलवार सुबह तक, गुना के जीरापुर में सबसे ज्यादा 294 एमएम बारिश हुई. रतलाम के आलोट में 283 एमएम बरसात हुई. आगर मालवा में 253 एमएम बरसात हुई और सीहोर में 240 एमएम बरसात हुई है.

Advertisement
X
Madhya Pradesh Rains
Madhya Pradesh Rains

MP Rainfall Alert, 23 August: मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बरसात के चलते भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया.  की रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ से प्रभावित जिलों नर्मदापुरम, विदिशा और गुना के जिला कलेक्टर्स से बात की और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया.

Advertisement

अधिकारियों ने बैठक में बताया कि पिछले 24 घंटों में एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ ने मिलकर विदिशा में 190, राजगढ़ में 103, अशोकनगर में 94, रायसेन में सात, जबलपुर में पांच, मंडला और गुना में तीन-तीन लोगों को बचाया है. वहीं, सीधी में दो लोगों को बचाया गया. मौसम विभाग के भोपाल ऑफिस के वेद प्रकाश सिंह ने पीटीआई को जानकारी दी कि नीमच, मंदसौर, रतलाम और राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. वहीं, अगले तीन दिनों तक अन्य इलाकों में हल्की बारिश के जारी रहने की संभावना है. 

मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, गुना के जीरापुर में सबसे ज्यादा 294 एमएम बारिश हुई. इसके बाद, रतलाम के आलोट में 283 एमएम बरसात हुई. आगर मालवा में 253 एमएम बरसात हुई और सीहोर में 240 एमएम बरसात हुई है. वहीं, भोपाल, विदिशा, राजगाढ़, गुना, देवास, बेतूल और छिंदवाड़ा में भी भारी बरसात देखने को मिली है.

Advertisement

MP में क्यों हो रही भारी बारिश? क्या है वजह?
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के पीछे वजह बांग्लादेश से साइक्लोनिक प्रेशर और कम दबाव के क्षेत्र का बनना है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर बना दबाव कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा. पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश पर बना दबाव बीते दिन 14 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और दमोह से लगभग 70 किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में केंद्रित था.

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया था कि कम दबाव का क्षेत्र उत्तर मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और फिर निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो जाएगा. इस सिस्टम की वजह से पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश के साथ अधिकांश स्थानों पर बारिश हो रही है. मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और उत्तरी गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई है.

MP के कई जिलों के स्कूलों में आज भी छुट्टी
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, आगर मालवा के सभी स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित की गई है. इंदौर के कलेक्टर  मनीष सिंह ने बताया कि 23 अगस्त मंगलवार को इंदौर ज़िले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कल भी जिले में अधिक वर्षा की संभावना जताई गई है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर सिंह ने कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा, रतलाम में बारिश के मद्देनजर 23 अगस्त को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से बारहवीं तक अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, हरदा, गुना, सीहोर में भी छुट्टी घोषित की गई है. अशोकनगर, उज्जैन डिंडोरी में भी स्कूल बंद रहेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement